Home गुजरात हमार पूर्वांचल की पहल ने जौनपुर के विग्नेश को गुजरात में बनाया...

हमार पूर्वांचल की पहल ने जौनपुर के विग्नेश को गुजरात में बनाया हीरो

759
3

          “हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खङे हैं ।
         ऐ ज़िन्दगी देख, मेरे हौंसले तुझसे भी बङे हैं”

जी हाँ कुछ ऐसा ही साबित करना चाहते है सूरत में रहने वाले पूर्वान्चल की शान दिव्यांग विग्नेश पाठक । हमार पूर्वान्चल ने सबसे पहले इस दिव्य बालक की खबर प्रकाशित की और और उसका प्रभाव यह हुआ कि आज गुजरात ही नही वरन पूरा पूर्वान्चल इस बालक की चर्चा कर रहा है । दिव्यांग होते हुये शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मेहनत से जो उदाहरण प्रस्तुत किया, वह सामान्य छात्रों के लिये भी नजीर बन सकता था, लेकिन किसी मीडिया ने विग्नेश की खबर नहीं ली। जब हमार पूर्वांचल ने विग्नेश की प्रतिभा को सबके सामने लाया तो आज वे गुजरात के हीरो बन गये। विभिन्न सामाजिक संस्थायें जहां विग्नेश को सम्मानित कर रही हैं, वहीं आगे की शिक्षा के लिये हरसंभव मदद करने को तैयार हैं।

एक बार फिर बता दें कि विग्नेश पूर्वान्चल के जौनपुर के इटहा गांव के मूलतः निवासी है जो अपने माता- पिता के साथ सूरत के बेसु क्षेत्र में रहते है। जो इस साल गुजरात बोर्ड परीक्षा के 10वी कक्षा में दिव्यांगों में गुजरात में प्रथम स्थान लाये वो भी गणित जैसे कठिन विषय मे जबकि विग्नेश जन्म से ही आँखों से दिव्यांग है ।गणित जैसे कठिन विषय को लेकर वो भी जो सिर्फ कल्पना करके अच्छे से अच्छे विद्यार्थी के आँखे खुली की खुली रह जाती है, लेकिन विग्नेश को लाख मना करने के बाद अपने जिद पर गणित विषय को चुना और उसे अच्छे मार्क्स से हासिल भी किये।

vignesh, gujrat
एक बड़े कार्यक्रम में विग्नेश को सम्मानित किया गया

हमार पूर्वान्चल के माध्यम से जानकारी मिलने पर नवसारी सांसद सी आर पाटिल के बाद अब लायंस क्लब ऑफ सूरत नार्थ ने भी विग्नेश को आर्थिक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । आज 21 जून को सूरत के दिव्यांग स्कूल के हॉल में एक बड़े कार्यक्रम में विग्नेश को सम्मानित किया गया और आज विग्नेश की सफलता से विद्यालय के मैनेजमेंट ने यह घोषणा भी किया कि विग्नेश की आगे की पढ़ाई के लिए विद्यालय से ही हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । हमार पूर्वान्चल के रिपोर्टर से हुई बात चीत में लायंस क्लब के सक्रिय कार्यकर्ता और दिव्यांग विद्यालय के पदाधिकारी जयेंद्र भाई ने बताया विग्नेश की उच्च शिक्षा के लिए हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।

आज जौनपुर जनपद के मूल निवासी विग्नेश गुजरात में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हमार पूर्वांचल ऐसी सभी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिये सदैव प्रतिबद्ध है।

3 COMMENTS

  1. अच्छी पहल लोगो द्वारा विघ्नेश के प्रति !

Leave a Reply