Home मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र में नहीं सुरक्षित हनुमान जी, मंदिर में हुई चोरी

मड़िहान थाना क्षेत्र में नहीं सुरक्षित हनुमान जी, मंदिर में हुई चोरी

हमार पूर्वांचल
भदोही न्यूज़

रिपोर्ट : रामलला साहनी

मड़िहान (मिर्जापुर) : स्थानीय थाना क्षेत्र में चोरों का जबरदस्त आतंक पलक झपकते ही छोटे-छोटे सामानों की चोरी होना आम बात है। इसी तरह हनुमान मंदिर में चोरी का एक मामला सामने आया है। जद्दूपुर गांव में हनुमान जी की एक मंदिर है मंदिर में बुधवार की रात्रि चोरों ने आतंक का माहौल बना दिया। आम जनमानस की आस्था से खिलवाड़ करते हुए चोरों ने चांदी की लाकेट, पीतल का घंटा समेत हनुमान जी की हजारों की जमापूंजी चुरा लिये। पुजारी धनंजय उपाध्याय ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और तहरीर के आधार पर जांच में जुट गयी।
तहरीर और जांच की कवायद से मड़िहान पुलिस का चोली-दामन का नाता है क्योंकि पचोखरा, कलवारी, सुगापाख, पटेहरा में हुई चोरियों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। धार्मिक आस्था विषयक जहाँ सरकार और जिला प्रशासन गंभीर रहती है, वहीं मड़िहान थाना क्षेत्र के एक के बाद एक चोरियां प्रश्न खड़ा कर रही है। स्थानीय लोगों में मंदिर में हुई चोरी से जबरदस्त आक्रोश है और जल्द से जल्द इस चोरी के खुलासे की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply