Home भदोही प्रो. रजनीश शुक्ला को कुलपति बनाए जाने पर जताया हर्ष

प्रो. रजनीश शुक्ला को कुलपति बनाए जाने पर जताया हर्ष

2097
0

गोपीगंज-भदोही। भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, दिल्ली (आई.सी.पी.आर) के सदस्य सचिव प्रोफेसर रजनीश शुक्ल को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा (महाराष्ट्र) का कुलपति नियुक्त किए जाने पर नगर स्थित डॉ. आनन्द कुमार के आवास पर शिक्षकों की एक बैठक कर प्रो. रजनीश शुक्ला को बधाई ज्ञापित किया गया। जहां डॉ. मोदनवाल ने कहा कि भारतीय दर्शन एवं संस्कृति के मूर्ति विग्रह, काशी के गौरव इतिहास विद, पांडित्य शिरोमणि, संस्कृत साहित्य की अप्रतिम पुरोधा तथा भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद से जुड़े प्रो. रजनीश शुक्ला जिनकी शिक्षा बीएचयू एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से हुई है वह आज दर्शन जगत में प्रेरणा के स्रोत है, निश्चित ही अब दर्शन एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसर होगा। कहा कि जिस प्रकार शिक्षा के बिना मानव अधूरा है उसी प्रकार दर्शन के बिना शिक्षा भी अधूरा है।

इस अवसर पर काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष दर्शन विभाग डॉ. विजय कांत दुबे ने कहा कि प्रो. शुक्ल काशी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में तुलनात्मक धर्म-दर्शन के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष भी रहे हैं, पूर्वांचल के कुशीनगर जहां इन की जन्म स्थली है ऐसे गौरव के बारे में प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि प्रो. रजनीश शुक्ला के कुलपति नियुक्त होने पर दर्शन जगत एवं युवा भारत को इनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा जबकि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दर्शन विभाग ने भी प्रो. रजनीश शुक्ला को बधाई ज्ञापित किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ. कृष्णा सिंह डॉ. अमृता सिंह सुनीता तिवारी सहित सौरभ गुप्ता, आरती अग्रवाल, राहूल उमर वैश्य, निवेदिता विशवास, विनोद मौर्या आदि शिक्षकों ने भी हर्ष जताया

Leave a Reply