Home भदोही सीएम साहब!प्रदेश में नहीं रुक रहा है पत्रकारों का उत्पीड़न:पीपीसी

सीएम साहब!प्रदेश में नहीं रुक रहा है पत्रकारों का उत्पीड़न:पीपीसी

393
0

बीपीएमजीके प्रबंधक ने पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष को समृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर किया सम्मानित

पीपीसी की ओर से बीपीएमजी के प्रबंधक को काशी विश्वनाथ की प्रतिमा भेंट की गई

भदोही। सुरियावा स्थित बीपीएमजी कॉलेज के सभागार में रविवार की दोपहर पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने कहा कि इन दिनों पुलिस और प्रशासन पत्रकारों का घोर उत्पीड़न कर रही है।जिसे पत्रकार प्रेस क्लब किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर भदोही जिले के एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता तथा पीपीसी भदोही के जिला संयोजक आशीष सोनी के खिलाफ फर्जी तरीके से एक बदमाश द्वारा कोर्ट के निर्देश पर औराई थाने में मुकदमा दर्ज करवा कर उन्हें प्रताड़ित करवा रहा है। श्री पाठक ने कहा कि आए दिन पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले और फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की बात आम हो गई है। ऐसे में पत्रकार प्रेस क्लब की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। बैठक में पत्रकारों ने एक स्वर में संगठन की मजबूरी पर बल दिया,जिससे पीड़ित पत्रकारों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष पाठक ने कहा कि पत्रकार आशीष सोनी के खिलाफ फर्जी ढंग से दर्ज हुए मुकदमे को समाप्त कराने के लिए पीपीसी का प्रतिनिधि मंडल पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा। कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व बीपीएमजी कॉलेज के मालिक एवं प्रबंधक विनय कुमार चौरसिया ने पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक को काशी विश्वनाथ की प्रतिमा के साथ साल भेंट कर सम्मानित किया। कालेज के प्रबंधक ने बैठक में उपस्थित पांच पत्रकारों को अंग बस्त्र भेंट किया। इस दौरान पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी बीपीएमजी कॉलेज के मालिक एवं प्रबंधक विनय कुमार चौरसिया को बाबा विश्वनाथ की स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मिर्जापुर के मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह,महासचिव राहुल शर्मा,जिलाध्यक्ष भदोही राजेश मिश्रा,वाराणसी जिला संरक्षक विजय शंकर विद्रोही,जिला संयोजक भदोही आशीष कुमार सोनी,जिला महासचिव भदोही विमलेश कुमार दुबे, जिला संगठन मंत्री भदोही राज कुमार सरोज,विनय कुमार पांडे, दीपक कुमार मिश्रा, धीरेंद्रनाथ दुबे,सुरेश कुमार मिश्रा,विकास कुमार मिश्रा,महेंद्र तिवारी,गोपीचंद तिवारी, अजय तिवारी,विजय तिवारी,उमेश कुमार पांडे,कृष्ण कुमार मोदनवाल, चंद्रबालक राय, शैलेश कुमार,अच्छेलाल सरोज,राजनारायण यादव,अन्न दुबे,निलेश मिश्रा,प्रशांत पांडेय,अनुज गुप्ता,संजय कुमार सिंह सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तथा कुशल आयोजन पीपीसी भदोही के जिला संगठन मंत्री एवं वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सरोज ने किया किया।फोटो।
4 अक्टूबर 20

Leave a Reply