शादी के घर में खुशी का माहौल था। बारात दरवाजे पर आकर जनवासे में लौट चुकी थी। आर्केस्टा की धुन पर नर्तकियां नाच रही थी। बाराती मजे लेकर पैसे उड़ा रहे थे। कुछ लोग अपने अलग मनपसंद कार्यों में व्यस्त थे। तभी गोली चलने की एक तेज आवाज ने माहौल में सन्नाटा छा दिया। एक व्यक्ति की आंख से खून के फव्वारे छूट पड़े और वह तड़पता हुआ जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा। थोड़ी देर में ही तड़पकर उसने दम तोड़ दिया। पलक झपकते ही रंग में भंग पड़ गया। शादी का माहौल गम में तब्दील हो गया। मामला भदोही जनपद के गोपीगंज थानान्तर्गत धनीपुर जंगीगंज का है।
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी प्रमोदी मिश्रा के घर जौनपुर जनपद से बारात आयी थी, जिसमें दूल्हें के पिता ओमप्रकाश मिश्रा के पड़ोसी व भाजपा के मड़ियाहूं विधानसभा अध्यक्ष दिनेशचन्द्र मिश्रा (45) बारात में आये थे। द्वारपूजा के पश्चात बाराती नाश्ता करके आर्केस्टा देख रहे थे। वहीं भाजपा नेता अपने मित्रों के साथ ताश खेल रहे थे। उसी दौरान गांव के ही विरेन्द्र मिश्रा नामक युवक गाना सुनकर जोश में आया और फायरिंग करने के लिये अपना असलहा निकाल लिया। लोगों का कहना है कि जिस दौरान वह फायरिंग कर रहा था। उसके हाथ पर किसी के हाथ से धक्का लग गया और फायरिंग होते ही गोली जाकर सीधा भाजपा नेता की आंख में लग गयी।
घटना होते ही सब हक्का बक्का रह गये। लोगों ने गोली चलाने वाले युवक को दौड़ाकर पकड़ना चाहा लेकिन वह मौके से भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दिये। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूछताछ के लिये आरोपी के पिता को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि जिस असलहे से फायरिंग की गयी वह लायसेंसी थी लेकिन लायसेंस आरोपी के भाई के नाम था।