रिपोर्ट: गिरीश पाण्डेय
सीतामढ़ी। भदोही जनपद के विकासखंड डीघ में स्थित लव कुश इंटरमीडिएट कॉलेज नारेपार सीतामढ़ी भदोही क्या 3 जुलाई को प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें हौसला प्रसाद मिश्र निर्विरोध प्रबंधक पद के लिए निर्वाचित हुए।
बताते चलें कि इसके पूर्व श्री हौसला प्रसाद मिश्र के पिता अमरनाथ मिश्र महर्षि बाल्मीकि आश्रम सीतामढ़ी के महंत लव कुश इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक पद पर कार्यरत थे। उनके मरणोपरांत कुछ लोग गलत ढंग से प्रबंधक पद पर कब्जा करना चाहते थे। जिसका डीआईओएस के निर्देशानुसार दिनांक 3 जुलाई को प्रबंध समिति का चुनाव निर्धारित किया गया था। जो 3 जुलाई को प्रातः 10 विद्यालय परिसर में प्रारंभ हुआ। पर्यवेक्षक दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज सागरपुर प्रधानाचार्य इंद्रमणि मिश्रा श्री कालिका इंटरमीडिएट कॉलेज कालिका नगर कोइरौना भदोही के पूर्व प्रधानाचार्य जय शंकर दुबे चुनाव अधिकारी के रूप में लव कुश इंटरमीडिएट कॉलेज सीतामढ़ी में डीआईओएस के निर्देशानुसार पहुंचे और चुनाव प्रक्रिया प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ की सर्वप्रथम पर्चा दाखिला तदोपरांत पर्चा निरीक्षण हुआ लव-कुश इंटरमीडिएट कॉलेज सीतामढ़ी परिक्षेत्र मैं प्रबंध समिति के सदस्यों की कुल संख्या 53 थी जिसमें से 38 सदस्य चुनाव में सहभागिता किए। पर्चा दाखिला सिर्फ हौसला प्रसाद मिश्रा ने किया तदोपरांत चुनाव पर्यवेक्षक एवं चुनाव अधिकारी 11 बजे तक और सदस्यों को का इंतजार किए।
तदोपरांत हौसला प्रसाद मिश्र को निर्विरोध प्रबंधक निर्वाचित होने की घोषणा की लव कुश इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंध समिति के कार्यकारिणी में रामप्यारे शुक्ल को अध्यक्ष एवं हिरदेश दुबे उपाध्यक्ष, हौसला प्रसाद मिश्र प्रबंधक, राजेंद्र कुमार मिश्र उप प्रबंधक, विद्याधर चौबे कोषाध्यक्ष, के रूप में कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर उक्त विद्यालय के सदस्यों में सूरज मिश्रा, मनीष तिवारी, सुभाष यादव, राम कमल पांडेय, लालमणि मिश्रा, राजबली सिंह हनुमत सिंह, जीत बहादुर सिंह, विनोद कुमार पांडे, शिवपूजन शुक्ला सहित आदि सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे हौसला प्रसाद मिश्र के निर्विरोध प्रबंधक पद पर निर्वाचित होने के उपरांत विद्यालय परिसर में मौजूद सदस्य एवं ग्रामीणों ने श्री मिश्रा का माल्यार्पण कर खुशी का इजहार किया।