Home खास खबर इस गरीब पर भी रहम कीजिए सांसद विधायक जी

इस गरीब पर भी रहम कीजिए सांसद विधायक जी

1168
0

भदोही। जनप्रतिनिधियों की अदूरदर्शिता और सरकारी कर्मचारियों की भ्रष्ट कार्यप्रणाली के चलते गरीब लोगों को सरकारी योजनओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एक तरफ पीएम मोदी विकास कार्यों का ढिंढोरा पीटने में लगे हैं तो दूसरी तरफ लाचार और गरीब जनता माननीयों की तरफ उम्मीद की आस में नजर लगाये बैठी है। भदोही विधानसभा के इस गरीब की तरफ जो भी देखता है उसके मुंह से एक ही बात निकलती है कि इस गरीब पर भी रहम कीजिये सांसद विधायक जी।

भदोही जिले के अभोली ब्लाक के अन्तर्गत कनकपुर गांव के गोविन्दपट्टी में एक ऐसा परिवार है जिसे सरकार की योजनाओं का एक भी लाभ नही मिला है। कनकपुर निवासी रामलाल बिन्द जिसकी वृद्ध मां शान्ता देवी, मंदबुद्धि भाई रमाशंकर बिन्द, पत्नी तथा तीन बच्चे है। यह सात सदस्यीय परिवार का भरण पोषण रामलाल मेहनत मजदूरी करके करता है।

रामलाल का मनरेगा का जाबकार्ड भी नहीं बना है। आवास के नाम पर रामलाल का परिवार कई वर्षो से प्लास्टिक की झोपडी बनाकर रहता है। किसी भी ग्राम प्रधान ने रामलाल की गरीबी पर तरस न खाया। रामलाल के दो बेटे और दो बेटियां है जिसमें से रामलाल के बडी बेटी की शादी रिश्तेदारों ने किसी तरह कर दी लेकिन आज रामलाल के तीनों बच्चे गरीबी की वजह से पढाई बन्द कर दिये है।

सरकार ने खाद्य सुरक्षा कानून बनाकर सबको राशन का अधिकार तो दिया लेकिन कनकपुर के कोटेदार ने गरीब से पांच सौ रूपये लेने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बनाया और इस परिवार को राशन भी नहीं मिलता है। यदि इस गरीब का राशन कार्ड बना होता तो कम से कम राशन की समस्या तो कुछ राहत मिल जाती।

कनकपुर के रामलाल तो एक उदाहरण मात्र है न जाने कितने रामलाल जैसे गरीब है जिनको योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। और सम्बन्धित लोग केवल कागजी खानापुर्ति करके सरकार व जनता को बेवकूफ बनाकर अपना काम निकाल रहे है। यदि देखा जाय तो भदोही जिले को ओडीएफ घोषित किया गया है किन्तु जमीनी हकीकत कुछ और ही है। जिसपर भ्रष्ट अधिकारियों की निगाह नहीं पड़ती। बिना सुविधा शुल्क के ग्राम प्रधान कार्य नहीं करते और जनप्रतिनिधि आंख मूंदे पड़े हैं।

Leave a Reply