Home भदोही नशा व कुपोषण से रहेंगे दूर शिवदासपुर के बच्चों ने लिया संकल्प

नशा व कुपोषण से रहेंगे दूर शिवदासपुर के बच्चों ने लिया संकल्प

395
0

भदोही। आज दिनांक 13 सितंबर 2019 को काशियाना फाउंडेशन व दीपक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शिवदासपुर ग्राम के वार्ड 14-15 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर छोटे-छोटे बच्चों के साथ स्टेशनरी किट का वितरण व बाल पुष्टाहार पर उन्हें व उनके अभिभावकों को शपथ दिलाई गई। जिसमें उन्हें बच्चो के देख-रेख, साफ-सफाई, इत्यादि के विषय पर बताया कि कैसे वह अपने घर आस-पड़ोस में सफाई कर बीमारियों से बच सकते है।

काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह ने बताया कि शिवदासपुर के बच्चों के बीच और उनके अभिभावक में नशा व कुपोषण से बच्चों को कैसे दूर किया जाए, स्वच्छता की विषय को लेकर भी बच्चों को जागरूक किया गया। साथ ही साथ आंगनवाड़ी केंद्र के 15 कार्यकर्ती भी सम्मिलित थे, जिनको इस संदर्भ में पूरी जानकारी दी गई।कि। बच्चों ने संकल्प भी लिया कि अपने आस-पास अपने घर में अपने पिताजी, चाचा, भैया को नशा से दूर रखेंगे और उन्हें जागरूक करेंगे।

आपको ज्ञात हो कि काशियाना फाउंडेशन पिछले 18 महीनों से शिवदासपुर ग्राम को गोद लेकर उसके विकास कार्यों में लगातार कार्य कर रही है साथ ही साथ शिक्षा स्वच्छता और स्वरोजगार जैसे कई विषयों पर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में शिवदासपुर में 15 आंगनबाड़ी केंद्र है उनमें बच्चों के बीच में स्टेशनरी सामान का वितरण लगातार किया जा रहा है और एक्टिविटी क्लास लेकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी संचालिका श्रीमती बिनु आनंद, सीडीपीओ, सुपरवाइजर नीतू सिंह, सभी 15 केंद्रों की संचालिका बच्चों को पोसहार से बने विभिन्न व्यंजन व मिठाई वितरित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, कार्तिक पटेल, आशीष राय, आशीष कुमार लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply