जौनपुर : कानून की रक्षक पुलिस और उसका परिवार भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है। मंगलवार को बस से परिवार संग ड्यूटी पर जा रहे एक हेड कांस्टेबल की पुत्री पर फब्तियां कसने का विरोध करने पर मनचलों ने शाहगंज में कांस्टेबल और उसके परिवार की पिटाई कर दी। पिटाई से गम्भीर रूप से घायल कांस्टेबल की हालत नाजुक देख शाहगंज में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर शाहगंज कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी।
आजमगढ़ जिले के पवई थानान्तर्गत बागबहार गांव निवासी हंसराज यादव (55) चंदौली जनपद के अलीगंज पुलिस चौकी में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात है। मंगलवार को प्राइवेट बस से ड्यूटी हेतु वाराणसी जा रहे थे। साथ में उनकी पुत्री व पुत्र भी थे। बताते हैं कोतवाली चौक से बस में कुछ मनचले युवक सवार हुए। मनचले बस में लड़की को देख छिंटाकसी करने लगे। पिता द्वारा विरोध करने पर मनचलों ने एराकियाना चौक के पास बस रुकवा लिया। और बस से नीचे उतार कर कांस्टेबल उनकी पुत्री व पुत्र को पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पिटाई करने के बाद युवक भाग लिए। घटना के दौरान बस में अफरातफरी मच गयी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। यहां से राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल जांंच के बाद जौनपुर रेफर कर दिया गया।