Home भदोही स्वास्थ्यकर्मियों को मिला कोरोना योद्धा सम्मान

स्वास्थ्यकर्मियों को मिला कोरोना योद्धा सम्मान

385
0

भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री बंदना तिवारी ने प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम भेंटकर किया सम्मानित

भदोही। कोरोना महामारी की रोकथाम व वैक्सीनेशन में लगे स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, पैरामेडिकल कर्मचारी, आशासंगिनी व आशा कार्यकर्ताओं को जयरामपुर स्थित सीएचसी पर रविवार को सम्मानित किया गया। भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री व पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख बंदना तिवारी ने स्वास्थ्यकर्मियों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्रीमती तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वारियर्स ने हर दिन अपनी जान हथेली पर रखकर इस वैश्विक महामारी से लड़ने का काम किया है। अपने जान की परवाह किये बिना निस्वार्थ भाव से लोगों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान कर मरीजों की जान बचाने की कोशिस की है। कहा कि भारत सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस पहल ने पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाया है। कहा कि भाजपा पीएम मोदी की कुशल रणनीति का परिणाम रहा कि भारत में कोरोना उतना कहर नहीं ढा पाया जितना विश्व के दूसरे देशों में देखा गया।
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में पहली बार ऐसी सरकार बनी है जो धर्म व जाति से परे हटकर सर्वसमाज के लिये काम किया है। जबकि इससे पहले दूषित मानसिकता के साथ विकास कार्य होते थे। प्रदेश में माफियाराज, अपराध पर अंकुश लगने से जनता राहत की सांस ले रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे।
इस मौके पर डा.प्रमोद पाठक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डा.अनिल राय, फार्मासिस्ट पवन कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह, छोटेलाल, प्रदीप मौर्य, जयप्रकाश चौधरी, सुमनलता, प्रतिभा गुप्ता, अदिति प्रिया, प्रियंका मौर्य सहित करीब 25 स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित हुये। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी राकेश उर्फ पप्पू तिवारी, एडवोकेट एसपी द्विवेदी, सुरेश पासी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, सविता गौतम सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply