मुम्बई। महाराष्ट्र में हुई भारी वर्षा के कारण अनेक क्षेत्र बाढ़ में डूब गए। जिससे जन-धन और अन्न की भारी हानि हुई। ऐसे में सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच ने 11 अगस्त 2019 को मुम्बई और ठाणे से सटे पालघर जिले के अम्बेडकर नगर एवं आदिवासी क्षेत्र मनोर में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को कुछ अनाज, चावल, आटा, दाल .तेल चायपत्ती, शक्कर, नमक, साबुन, बिस्किट, पोहे, नारियल का तेल, फरसाण, रवा, गेहूँ, साड़ियाँ आदि सामग्री वितरित की। जिसमें स्थानीय समाज सेविका मीना मिश्र जी का विशेष सहयोग रहा।
अग्निशिखा मंच की अध्यक्षा अलका पाण्डेय ने कहा हमारी संस्था हमेशा आपदा ग्रस्त लोगों की मदद करती है और यह काम वह तभी कर पाती है, जब समाज के कई लोग आगे आकर हमारी मदद करते हैं। अलका पांडेय और संस्था अपने सहयोगियों के साथ यह काम सतत करने में सबसे आगे रहती है। इस नेक अवसर पर श्रीमती अनिता मेहरा, श्रीमान हेमंत छेडा, श्री देवेन्द्र पाण्डेय, श्रीमती मीना मिश्रा, कविता राजपूत, चंदा चक्रवर्ती, नीरजा ठाकुर , शोभना कुलिन, श्री पवन तिवारी, दिनेश दुबे जी आदि को बहुत बहुत साधुवाद।
श्रीमती पाण्डेय ने बताया कि सब लोगो की वजह से आज एक नेक काम अग्निशिखा मंच कर पाया और खुशी इस बात कि है की हम बाढ़ पीड़ितों को फूल न सही फूल की पंखुड़ी दे पाये। उन मासूमों की खुशी में हमारी खुशी निहित है। संस्था सतत इस तरह के कार्य करती रहेगी, सभी सहयोगियों को धन्यवाद।