Home मुंबई हेतल परमार के प्रयासों से शुरू हुआ डिवाइडरों की मरम्मत का काम

हेतल परमार के प्रयासों से शुरू हुआ डिवाइडरों की मरम्मत का काम

425
0

भायंदर : शहर के निवर्तमान विधायक नरेंद्र मेहता के कार्यकाल में उनके प्रयासों से शुरू किए गए मीरा-भायंदर की सड़कों के कंक्रीटीकरण का कार्य मूर्तरूप लेने लगा है। मनपा द्वारा सड़कों के कंक्रीटीकरण के लिए नियुक्त किए गए ठेकेदार द्वारा किए जा रहे घटिया स्तर के कार्य की पोल महज एक वर्ष के भीतर ही खुलनी शुरू हो गई है। जहां एक ओर कंक्रीट में तब्दील हुई सड़कों में महज कुछ ही दिनों में दरार पड़ने की शिकायतें मिल रही हैं, वहीं दूसरी ओर सड़कों के बीचों-बीच बनाए गए डिवाइडर (विभाजक) भी अधिकांश स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसके मद्देनजर मीरारोड पूर्व की भाजपा नगरसेविका तथा प्रभाग समिति की सभापति हेतल परमार ने मनपा के कार्यकारी अभियंता दीपक खांबित को पत्र लिखकर क्षतिग्रस्त हुए डिवाइडर को दुरुस्त कराने तथा सौंदर्यीकरण के मद्देनजर उनमें पेड़-पौधे फिर से लगाने की मांग की थी। हेतल परमार के प्रयासों से मीरारोड पूर्व में क्षतिग्रस्त डिवाइडर की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रभाग समिति की सभापति हेतल परमार ने कहा कि भाजपा ने मनपा की सत्ता संभालने के साथ ही शहर की सड़कों के कंक्रीटीकरण के कार्य को युद्धस्तर पर पूरा कराने पर जोर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप मीरा-भायंदर में अधिकांश सड़कों का कंक्रीटीकरण का कार्य पूरा हो गया है, बाकी सड़कों पर भी यह कार्य जोर-शोर से चल रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों के कंक्रीटीकरण से नागरिक को रोज-रोज के गड्ढेदार सड़कों की समस्यायों से निजात मिलेगी, बल्कि डिवाइडर पर पेड़-पौधों की हरियाली से शहर की सुंदरता भी बढ़ जाएगी। हेतल परमार ने कहा कि जिन-जिन जगहों पर डिवाइडर की मरम्मत की जा रही है, वहां पेड़-पौधों का रोपण मनपा द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply