Home भदोही मौत का मामला: हाई प्रोफाइल ड्रामा डी.आई.जी. के अश्वासन के बाद खत्म

मौत का मामला: हाई प्रोफाइल ड्रामा डी.आई.जी. के अश्वासन के बाद खत्म

664
0

29 जून को गोपीगंज कोतवाली में हुई फरियादी की मौत के बाद शुरू हुआ हाई प्रोफाइल ड्रामा रूकने के बजाय बढ़ता ही दिखायी दे रहा है। अभी तक मृतक के परिवार के लोग पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे। उसके बाद जब गोपीगंज के पूर्व कोतवाल सुनील वर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ तो उनका परिवार सड़क पर उतर आया है।

बता दें कि रविवार की देर रात इंस्पेक्टर सुनील वर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ, उसके बाद सोमवार की सुबह सुनील वर्मा ने मीडियाकर्मियों को मैसेज किया कि आज वे अपने परिवार के साथ गोपीगंज कोतवाली के सामने धरना देंगे। धरने का समय उन्होंने 2 बजे से 3 बजे के बीच का बताया था। इस बात की सूचना पर जनपद के आला अधिकारी और मीडियाकर्मी मौके पर डट गये। किसी पुलिस अधिकारी द्वारा भदोही में धरना दिये जाने की पहली घटना है।

bhadohi
इंस्पेक्टर सुनील वर्मा के परिवार को समझाते अधिकारी

तय समय से करीब दो घंटे बाद श्री वर्मा तो नहीं आये किन्तु उनके भाई मोना वर्मा के नेतृत्व में पिरवार के संतोष वर्मा, सोनी वर्मा, अनिल वर्मा, आशा वर्मा, चन्द्रिका वर्मा, दिनेश वर्मा, इन्दुबाला वर्मा समेत काफी लोग कोतवाली पहुंचे और गेट पर बैठ गये। परिजनों ने न्याय की मांग की तथा किसी राजीव शुक्ला व गौरव पाण्डेय पर आरोप लगाया कि उनकी साजिश के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया है। घंटों तक चले प्रदर्शन को डीआईजी द्वारा किये गये निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर समाप्त हुआ।

Leave a Reply