Home भदोही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पलटी, बड़ा हादसा होते-होते बचा

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पलटी, बड़ा हादसा होते-होते बचा

875
0

भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में कृषि कार्य के नाम पर ट्रैक्टर- ट्रालियों से व्यवसायिक कार्य बेखौफ लिए जा रहे हैं। ऐसे ट्रैक्टर की स्टेयरिंग अप्रशिक्षित चालको व कम उम्र के मजदूर किशोरो के हाथ में होती है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद भी जनपद के परिवहन विभाग की कुम्भकर्णीय नींद नहीं टूट रही है।

हादसे के पिछले कुछ आंकड़ो पर गौर करे तो अब तक ट्रैक्टर, ट्रालियों से दर्जनो हादसे हो चुके हैं। जिसमें कईयों की जान जा चुकी है। ऐसा ही एक बड़ा हादसा भदोही कोतवाली क्षेत्र के भदोही ज्ञानपुर मार्ग पर हरियांव मूंसीलाटपुर के बीच देखने को मिला। जहां ईट लादकर एक ट्रैक्टर-ट्राली तेज रफ्तार जा रही थी। इस ट्रैक्टर को ईट-भठ्ठे का कम उम्र का मजदूर चला रहा था।

सड़क पर तेज रफ्तार जा रहा ट्रैक्टर-ट्राली का चक्का अचानक दौड़ने लगा। और ट्राली सड़क पर ही पलट गई। ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे साइकिल व मोटरसाइकिले चल रही थी। संयोग अच्छा रहा कि ट्रैक्टर-ट्राली के जद में कोई नही आया। अन्यथा राहगीरों की जान जा सकती थी। ट्रैक्टर-ट्राली से आए दिन हादसे हो रहे हैं। कृषि उपयोग के नाम पर ट्रैक्टर-ट्राली से व्यवसायिक कार्य धड़ल्ले से लिए जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि अधिकतर कम उम्र के ईट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूर होते हैं। तथा अप्रशिक्षित बताए जाते हैं। जिससे आए दिन ट्रैक्टर-ट्राली से दुर्घटनाएं होती रहती है।

Leave a Reply