Home मुंबई घाटकोपर में हाइटेक एजुकेशनल सिस्टम की शुरुवात

घाटकोपर में हाइटेक एजुकेशनल सिस्टम की शुरुवात

379
0

मुंबई। घाटकोपर पूर्व रायगढ़ चौक स्थित एडुकेयर लर्निंग कोचिंग क्लासेस का भव्य उदघाटन रविवार दिनांक 7.7.19 को फीता काटकर किया गया ! उदघाटन में मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रदीप यादव, उर्फ ध्रुव सर, रागिनी यादव, फैजान शेख, जसपाल कौर, प्रोफेसर दिनेश गुप्ता ( आनंदश्री) एवम तमाम अभिभावक, शुभचिंतक, स्टूडेंट्स, मैजूद रहे ! आपको बता दे कि एडुकेयर लर्निंग कोचिंग क्लासेस हाईटेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है !

प्रोफेसर ध्रुव यादव बताते है कि हमने थम बॉयोमैट्रिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है ! इससे जब भी बच्चा क्लासेस में इंटर अथवा बाहर जाने के लिए थम का इस्तेमाल करेगा ! वैसे ही अभिभावक को ऑटोमेटिक मैसेज चला जायेगा कि बच्चा क्लासेस में इंटर कर चुका है या क्लासेस से घर के लिए निकला चुका है ! इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से अभिभावक को बच्चे पर नज़र रखने में आसानी होगी !

इस अवसर पर तमाम अभिभावक व स्थानिक लोगो ने प्रोफेसर ध्रुव यादव को उनके कार्य की सराहना की ! और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ! साथ ही प्रोफेसर ध्रुव यादव का क्या कहना था। यह एज्युकेशन सिस्टम आज के परिवेश, करियर, नैतिक मूल्य तथा शिक्षा संस्कार का प्रसार एवं प्रसार करेगी ऐसा इस मौके पर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर दिनेश गुप्ता ने अपना वक्तव्य व्यक्त किया।

Leave a Reply