Home भदोही ओवर ब्रिज निर्माण के चलते राजमार्ग चौराहे को किया बंद,जिसके कारण व्यापारियों में...

ओवर ब्रिज निर्माण के चलते राजमार्ग चौराहे को किया बंद,जिसके कारण व्यापारियों में है रोष

1201
0
हमार पूर्वांचल
राजमार्ग चौराहे को ओवरब्रिज निर्माण कार्य के लिए किया बंद

गोपीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते राजमार्ग चौराहे से लेकर बस स्टैंड व थाना गेट तक दोनों तरफ टीन सेट लगा कर बैरी कटिंग कर दिए जाने के बाद व्यापारियों समेत विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा वयोवृद्ध व शव यात्रियों के सामने व्यापक समस्या व्याप्त हो गई है। जिसको लेकर व्यापारी काफी आक्रोशित है। बताते चलें इन दिनों गोपीगंज नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारी थाना परिसर पड़ाव से लेकर बस स्टैंड तक चल रहे निर्माण कार्य की वजह से दोनों तरफ टिन शेड से वैरिकेटिंग कर दिए गए हैं और तो और राजमार्ग चौराहे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया हैं। व्यापारी अनिल दुबे, आशीष दुबे, नीरज अग्रवाल, डॉक्टर के के मोंगिया, बब्बू सूर्या, रामजी ठठेरा, मुकुंद उमर, पप्पू उमर, त्रिलोकीनाथ सेठ समेत व्यापारी राजमार्ग चौराहे पर भी आने-जाने के लिए थोड़ी सी जगह भी नहीं छोड़े जाने को लेकर आक्रोशित है। बताते चलें ज्ञानपुर की तरफ से शव लेकर जाने वाले शवयात्री इसी राजमार्ग चौराहे से होकर रामपुर गंगा घाट जाते हैं, वहीं ज्ञानपुर रोड पर एक दर्जन से ज्यादा विद्यालय स्थित है इसके साथ ही नगर का व्यापार भी पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।  व्यापारियों ने राजमार्ग चौराहे पर आवागमन के लिए मार्ग खोलने की मांग की है।

Leave a Reply