मुंबई। मालाड स्थित जनसेवा समिति संचालित श्री एम. डी. शाह महिला कालेज के स्नातक एवं स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर ‘काव्य प्रस्तुति और प्रयोग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम गूगल वेव मंच पर संपन्न हुआ. सरदार पटेल विश्वविद्यालय गुजरात के पूर्व आचार्य एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष, नाटक, फिल्म और टीवी अभिनेता प्रो. नवनीत चौहान ने काव्य पाठ और प्रस्तुति के सुन्दर, रोचक प्रयोग किए। उन्होंने निराला.भवानी प्रसाद मिश्र धर्मवीर भारती के अंधा युग की बेहतर अभिनयात्मक प्रस्तुति की।
कार्यक्रम में सहभागी सभी छात्राओं ने भरपूर काव्यस्वादन किया. चौहान जी ने कई ग़ज़लों की प्रस्तुति भी रोचक ढंग से की. प्रारंभ में प्राचार्या डॉ. दीपा शर्मा ने ने अपने उद्बोधन में हिन्दी दिवस की शुभकामना दी तथा हिन्दी विभाग व छात्राओं के कार्यों की प्रशंसा की. डॉ. महेंद्र ने हिन्दी दिवस और हिन्दी पर प्रकाश डालते हुए सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा एसा दास के सरस्वती वंदना ‘वर दे वीणावादिनी’ से हुआ। डॉ. मीरा शादिया ने संचालन किया।कार्यक्रम में पीजी डिपार्टमेंट की कोआरडिनेटर विद्या देसाई, प्राध्यापिका डॉ.प्रज्ञा शुक्ला, डा. सुधा शर्मा, डॉ. अरुण कुमार मिश्रा, डॉ. मनोज मिश्रा, शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, डॉ. चम्पा माशीवाल, डॉ. स्मिता त्रिपाठी डॉ. मेरुप्रभा तथा कई अन्य प्राध्यापकों सहित 90 से अधिक छात्राएं सहभागी हुईं.अंत में डॉ. शोभनाथ गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।