Home मुंबई हिन्दी पखवाड़े का आगाज, काव्य सृजन महिला मंच द्वारा आयोजित शानदार ऑन...

हिन्दी पखवाड़े का आगाज, काव्य सृजन महिला मंच द्वारा आयोजित शानदार ऑन लाइन कवि सम्मेलन

960
0

मुंबई । साहित्यिक,सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था काव्य सृजन मुंबई के तत्वावधान में काव्यसृजन महिला मंच की स्थापना बसंत पंचमी, 10 फरवरी, 2018 को हुई और संस्था गत 2 वर्षों से निरंतर साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति समर्पित है। चूंकि चलना और चलते रहना ही सृष्टि का नियम भी है उसी क्रम में वर्ष – 2020 में भी काव्य सृजन महिला मंच द्वारा उसी फेहरिस्त में इस कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण काल में भी रचनात्मकता को बचाए और बनाए रखते हुए काव्य सृजन महिला मंच ” द्वारा विभिन्न प्रदेशों में इकाइयों का गठन कर रचनात्मकता को पल्लवित करने का प्रयास किया गया है। 24 जुलाई 2020 को काव्य सृजन महिला मंच की मध्यप्रदेश इकाई का गठन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संगीता शर्मा अधिकारी जी ने मध्यप्रदेश इकाई का अध्यक्ष डॉ भावना दीक्षित ज्ञानश्री जबलपुर मध्यप्रदेश को घोषित किया । जिसके तत्वावधान में दिनांक 1 सितंबर 2020 को ऑन लाइन, काव्य गोष्ठी का बहुत ही शानदार व जानदार आयोजन किया गया।
“काव्य सृजन महिला मंच” की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ0 संगीता शर्मा ‘अधिकारी ‘ जी ने इस ऑन लाइन कवि गोष्ठी की मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजमान हुई, और आदरणीय ममता जबलपुरी जी ने कार्यक्रम के अध्यक्ष पद की शोभा बढ़ाई , कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ भावना दीक्षित ज्ञानश्री ने किया ।
काव्य सृजन महिला मंच के संस्थापक पं. शिवप्रकाश जौनपुरी जी की गरिमामय उपस्थिति में काव्य सृजन महिला मंच की मध्यप्रदेश इकाई का पहला आँनलाइन कवि सम्मेलन बेहद जानदार – शानदार और यादगार रहा।
किसी भी कार्य की निर्विघ्न समाप्ति के लिए हम उस परमपिता परमात्मा का स्मरण करते हैं और उसी क्रम में काव्य सृजन महिला मंच मध्यप्रदेश इकाई द्वारा आयोजित ” सम्मेलन का शुभारम्भ काव्य सृजन महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ0 संगीता शर्मा अधिकारी जी ने बहुत ही सधे हुए स्वर और बेहतरीन शब्द संयोजन के साथ मां भारती का आवाहन करते हुए अत्यंत भावपूर्ण सरस्वती वन्दना का पाठ किया।
तथा कार्यक्रम में उपस्थित कवियत्री और कवि गणो ने अपनी अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
कवयित्री चन्द्रा देवी स्वर्णकार जी जबलपुर ने “हिन्दी अभिलाषा है”,
कवयित्री वंदना सोनी जी जबलपुर ने सरस्वती आराधना करते हुए “वीणापाणि दया कर” और , “तुमको बेटी बुला रही है”

दुर्गेश व्योहार दर्शन जी जबलपुर, ने सुंदर राम भजन की प्रस्तुति देकर वातावरण को राममय कर दिया। सुषमा खरे जी सिरोहा जबलपुर ने नारी की वर्तमान स्थिति पर, सविता चतुर्वेदी जी सिरोहा जबलपुर समसामयिक कविता पाठ किया, मुकुल तिवारी जी जबलपुर सामाजिक परिस्थितियों पर अपनी रचना प्रस्तुत की, आदरणीय डॉ भावना दीक्षित ज्ञानश्री जबलपुर प्रदेश अध्यक्ष काव्यसृजन महिला मंच मध्यप्रदेश ने हिन्दी को केवल हिन्दी पखवाड़े तक सीमित कर दिया है, अभी तक इसे राष्ट्र भाषा का सम्मान नहीं मिल पाया है पर रचना प्रस्तुत की। डॉ संगीता शर्मा अधिकारी जी देल्ही राष्ट्रीय अध्यक्ष, काव्यसृजन महिला मंच ने सूरज बनना लक्ष्य नहीं, के माध्यम से अपना रचना पाठ किया।ममता जबलपुरी जी जबलपुर ने अपना अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए अपनी रचना प्रस्तुत की। आदरणीय शिवप्रकाश जौनपुरी जी संस्थापक काव्य सृजन महिला मंच ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
मध्य प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित “काव्य रसधार ” कवि सम्मेलन के माध्यम से हिंदी पखवाड़े का बहुत ही यादगार और शानदार आगाज किया गया।
काव्य सृजन महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 संगीता शर्मा अधिकारी ने मां शारदे का आवाहन करते हुए सरस्वती वंदना के पश्चात काव्य सृजन महिला मंच साहित्यिक – सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था के अब तक के सफर, संस्था द्वारा इन दो वर्षों में किए गए और किए जा रहे सभी कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। संस्था की गतिविधियों की जानकारी के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सभी आमंत्रित – सम्मानित कवयित्रियों का स्वागत, आभार, अभिनंदन और प्रत्येक का परिचय देते हुए इस कवि सम्मेलन का शानदार आगाज़ किया ।
उमंग व उत्साह के साथ सभी कवयित्रियों ने हिन्दी भाषा को समर्पित अपनी एक से बढ़कर एक बेहतरीन रचना दोहा छंद कविता गीत गजल आदि विधाओं में पिरोई गई रचनाओं का बहुत ही खूबसूरत और अविस्मरणीय काव्य पाठ किया।
काव्य सृजन महिला मंच संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 संगीता शर्मा अधिकारी जी ने अपने वक्तव्य में सभी को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया और काव्य सृजन महिला मंच संस्था से जुड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि ” आप सब तो इस साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक सेवाभाव से जुड़ें ही और अन्य दूसरे लोगों को भी जुड़ने के लिए प्रेरित करके न केवल साहित्य अपितु संस्कृति का भी संवर्धन करते हुए समाज सेवा में भी एक अहम और बहुमूल्य योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी के स्नेह और सहयोग से ही काव्य सृजन महिला मंच भविष्य में भी इसी प्रकार के अनेक रचनात्मक आयोजन करता रहेगा और साथ ही साहित्य की दुनिया में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाते हुए संस्था को सफलता के शिखर तक पहुंचाएगा। “
शिवप्रकाश जौनपुरी संस्थापक काव्य सृजन महिला मंच ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में शामिल सभी सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की करते हुए अपना आर्शीवाद प्रदान किया।
सभी श्रोताओं ने काव्यपाठ का आनन्द उठाया और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाओं से सभी का उत्सावर्धन कर उनकी हौसला अफजाई की।
ऑनलाइन कवि सम्मेलन की इस यात्रा में शामिल सभी आमंत्रित सम्मानित कवयित्रियों तथा आयोजन के संयोजक व संचालिका ने सभी का आभारव्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया औरगोष्ठी का समापन किया ।

द्

Leave a Reply