Home मुंबई हिन्दी प्रेस प्रतिवेदन : विरासत

हिन्दी प्रेस प्रतिवेदन : विरासत

491
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

मुंबई : मनमोहक संगीत, मधुर स्वर और मनोरंजक अंदाज किसे नहीं भाता? ऐसी ही कुछ हृदय को गदगद करने वाली ध्वनियों का आनंद सेंट जेवियर्स कॉलेज के संगीत विभाग-इंडियन म्यूज़िक ग्रुप (आय. एम. जी.) द्वारा आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।
आय.एम.जी. की शुरुआत सन् १९७३ में, उस समय कॉलेज के प्रधानाचार्य फा.लैंसी परेरा द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने के लिए की गई।
सन् १९७९ में इस संगठन ने एक नया मोड़ लिया जब सेंट जेवियर्स कॉलेज ने ब्रिटेनिया एवं उस्ताद अल्ला राखा खान के सहयोग में एक तीन दिवसीय संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम भारतीय शास्त्रीय संगीत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है।  ‘विरासत’ इस संगठन के द्वारा आयोजित किया जाने वाला एक युवा कार्यक्रम है। इस वर्ष यह कार्यक्रम २३ एवं २४ नवंबर २०१८ को सेंट जेवियर्स कॉलेज में दोपहर ३:३० बजे से नियमित है। कार्यक्रम के पहले दिन युवा पीढ़ी के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसे जीतने वाले कलाकार दूसरे दिन, कार्यक्रम के मुख्य कलाकार, प्रसिद्ध सरोद वादक, श्री इंद्रयुद्ध मजुमदार एवं उनके संगी श्री उन्मेष बैनर्जी के साथ मंच साँझा करेंगे। श्री इंद्रयुद्ध मजुमदार नामी सरोद वादक पंडित तेजेंद्र मजुमदार के सुपुत्र हैं।

Leave a Reply