बहुमुखी प्रतिभा के धनी एक्टर, कोरियोग्राफर, वीडियो डायरेक्टर कौशिक द्विवेदी के टैलेंट की जितनी तारीफ की जाय, वह बहुत ही कम होगी। जी हाँ! माँ विंध्यवासिनी की असीम कृपा प्राप्त कौशिक द्विवेदी जो भी करते हैं, उसे सिद्दत से कर गुजरते हैं और यही वजह है कि कामयाबी और उनका जुनून साथ-साथ सफर कर रहा है उनके जीवन में… हालांकि संघर्ष तो कौशिक का अब जारी है, किन्तु राहें मुश्किल नहीं हैं।
अब हम बात करेंगे कौशिक द्विवेदी के जन्मदिन की तो उनका जन्म दिवस 14 अगस्त को आता है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ही बर्थडे गिफ्ट देते हुए म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप दत्ता, प्रोड्यूसर अंजली दत्ता ने अनमोल तोहफा हिंदी म्यूजिकल सांग “ये मैं भी क्या हूँ” लॉन्च किया है।
लिंकः https://youtu.be/LB4xfH74I24
दिलीप म्यूजिक सर्किल के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया यह म्यूजिकल वीडियो सांग के एक्टर, कोरियोग्राफर, वीडियो डायरेक्टर कौशिक द्विवेदी ही हैं। इस गाने का ऑडियो जितना सुनने में अच्छा लगता है, उतना ही देखने में भी बढ़िया दिखता है। गाने में एक्टिंग किया है कौशिक द्विवेदी, लकी कुमार कौशल, केशव, विष्णु ने, सभी आर्टिस्ट बहुत अच्छे लग रहे हैं। इस सांग के म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप दत्ता हैं, जिन्होंने बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय संगीत दिया है। प्रोड्यूसर अंजली दत्ता हैं, जिन्होंने एक बेहतरीन म्यूजिकल अल्बम सांग का निर्माण किया है। सिंगर श्रीजीत चक्रवर्ती ने कमाल की सिंगिंग किया है। लिरिक्स अहमद फराज़ ने लिखा है। कैमरामैन आदित्य, विकास, शुभम कश्यप, एडी संदीप यादव हैं। ड्रोन कुणाल गुप्ता, फोटोग्राफी आकाश कुमार, मेकअप मैन मोहम्मद हमीद का है। गाने की शूटिंग का लोकेशन विंध्याचल, मिर्जापुर है, जोकि वीडियो में बड़ा प्यारा लग रहा है। प्रोडक्शन श्रवण डांस क्लासेस ने किया है।
कौशिक द्विवेदी ने कहा कि “मां विंध्यवासिनी जी के आशीर्वाद से और मेरे सारे गुरुओं के आशीर्वाद से रिलीज हुआ मेरे म्यूजिकल वीडियो एल्बम को आप लोग अपना ढ़ेर सारा स्नेह, प्यार व आशीर्वाद जरूर दें।” दिलीप दत्ता सर और अंजली दत्ता मैम का ताउम्र आभारी रहूँगा। उन्हें जितना भी धन्यवाद बोलूँ, वह कम ही होगा।