अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल व राष्ट्रीय छात्र परिषद सुरियावा ब्लॉक इकाई की बैठक मोढ़ स्थित सियरहा गांव में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद सुरियावा ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश दूबे (प्रधान) ने की तथा संचालन संगठन मंत्री संजय जी ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष तरुण शुक्ला ने कहा कि हिंदू धर्म एवं समाज की रक्षा के लिए राष्ट्रीय बजरंग दल व राष्ट्रीय छात्र परिषद भरती अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हिंदू नौजवानों को देश व संस्कृत की रक्षा करने के लिए प्रतीक्षित किया जाएगा। राष्ट्रीय बजरंग दल अभियान को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में हिंदू नौजवानों से संपर्क करना शुरू करें और भर्ती अभियान को सफल बनाएं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार तुरंत कानून लाये और आने वाली सभी बाधाओं को दूर करें उन्होंने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा 14 के लोकसभा चुनाव हिंदू समाज से अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण धारा 370 जनसंख्या नियंत्रण कानून गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध आदि मुद्दों को उठाकर सत्ता में आई सरकार इन सभी मुद्दों को भूलकर तीन तलाक जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी जो हिंदू समाज से कोई लेना-देना ही नहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इन तमाम मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया और राम मंदिर के निर्माण में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो 2019 के चुनाव में हिंदू समाज के लोग सबक सिखाएंगे।
बैठक को संबोधित करते प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय छात्र परिषद भर्ती अभियान सभी विद्यालयों में जनसंपर्क कर के हिंदू नौजवानों को राष्ट्रीय छात्र परिषद से जोड़ा जाएगा। नौजवानों देश और धर्म समाज को सशक्त बनाने में सहयोग मिले। बैठक में सर्व श्री सिद्धनाथ पांडे, श्री राम राय, संतोष दुबे, धर्मराज बिंद,प्रदीप सिंह, सुमित पाठक, जितेंद्र प्रजापति, उमेश सिंह, गुड्डू दूबे, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।