ठाणे के बदलापुर में स्थित के बगल स्थित प्रसिद्ध कोंडेश्वर मंदिर के तरणताल से जल लेकर अंबरनाथ के प्राचीन शिवमंदिर में विराजित भगवान शिव के उपर जल चढाने वाले भक्तों का १३ अगस्त के दिन श्रावण मास के पावन सोमवार को उन भक्तों का कांवर लेकर ताँता लगा रहा जो भक्तगण महीनों पहले से इस घङी का इंतजार कर रहे थे।
हिन्दू युवा वाहिनी सेना महाराष्ट्र प्रदेश के बदलापुर अध्यक्ष राजेश मिश्रा द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया था,प्रमुख सहयोगी राहुल दूबे, सतीश तिवारी, अवधेश मिश्रा, बाबुलनाथ दूबे थे । और जौनपुर के सुप्रसिद्ध भजन गायक मन्तोष पाण्डेय सरगम साथ मे आलोक मिश्र,जय मारुति मानस मंडल के व्यास बालेश मिश्र ने अपने भजनो से पूरी यात्रा में समां बांध रखी।
बता दें कि हजारों की संख्या में जुटे बाबा भोले पर जल चढाने वाले श्रद्धालुजन सुबह के अरुणोदय बेला से ही भगवा रंग का लिवास पहन और अपनी कांवर लेकर इस पदयात्रा की सरगर्मियां तेज कर दिए थे ,देखते ही देखते भक्तगणो की अपार भीङ जुट गयी फिर बम बम भोले, ऊँ नमः शिवाय, जय भोले के उदघोष,जयकारो और सुमधुर संगीतमय गीतो से पूरा परिसर और मार्ग पर गूँज होने लगी जो उत्तर भारतीयो को कांवर लेकर प्रयाग से जी टी रोड के रास्ते काशी विश्वनाथ मंदिर को जानेवाले भक्तगणो की याद दिला रही थी।
बतातें चले कि इन सभी शिवभक्तो की अगुवाई अंबरनाथ पश्चिम की श्री रामचरितमानस प्रचार मंडल के तरफ से हुई जिनके सदस्यगण और कार्यकर्ताओं के द्वारा इन भक्तगणो को चाय और शीतल पेयजल की भी व्यवस्था करायी गयी थी।
मंडल के अध्यक्ष सूर्यकांत त्रिपाठी विराला ने भक्तों की इतनी बङी तादाद मे उपस्थिती देखकर हिन्दु युवा वाहिनी सेना को हर साल इससे भी बड़ी और भव्य यात्रा लेकर आते रहने को प्रेरित किए। जिसके बदले हिन्दु युवा वाहिनी सेना के अध्यक्ष और सदस्यों ने आभार प्रकट किया।