हाथी घोड़ा माँ काली गाजे बाजे के साथ निकाली गई यात्रा पूरे नगर का भ्रमण किया |फूलो से सुशोभित रथ पर भाई बलभद्र बहन सुभद्रा के साथ बिराजमान rहोकर भक्तो को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले भगवान जगन्नाथ जी के रथ का वाहक बनने के लिए हर कोई लालायित दिखा| रथ की रस्सी को पकड़ने के लिए होड़ लगी रही ।
श्री मंगलम सेवा समिति के तत्वावधान मे शनिवार को सायंकाल नगर के फूलबाग से भगवान जगन्नाथ का भव्य शोभायात्रा निकाला गया। सोनिया तालाब स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर मे मत्रोंचार के बीच आरती पूजन के उपरांत फूलों से सुशोभित रथ पर भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रह स्वरुप को रथ पर स्थापित कर रथयात्रा नगर भ्रमण के लिए राजमार्ग बड़ा चौराहा होते हुवे पुरे नगर में भ्रमण किया इस दौरान श्रद्धालु महिलाये अपने छतो से भगवान के शोभायात्रा पर फूलों की वर्षात भी की।
केशरिया ध्वजा लहराते भक्त रथ की रस्सी को खिचते हुए पूरे नगर का भ्रमण किये, बैंड बाजा ढोल तासा घंटा घड़ियाल के साथ निकाली गई शोभायात्रा मे शामिल गजराज विशेष आकर्षण के केन्द्र रहे।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता के निर्देश पर जहा पुरे नगर के साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गयी थी वही सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय, चौकी प्रभारी सुशिल पांडेय के साथ पुलिस व पी ए सी के जवानो के साथ मुस्तैद रहे |
इस मौके पर रमाकांत गुप्ता, कृष्ण कुमार खटाई संत केशव कृपाल , वीरेंद्र पांडेय ,श्रीकांत जायसवाल, प्रदीप कुमार गुप्ता उर्फ बबलू, राजेन्द्र कुमार पुष्पकार, राजेश कुमार बरनवाल ,मुकुंद लाल भाईजी ,अवधेश उमर वैश्य,रमेश कौशल, राकेश दुबे, जगदीश उमर वैश्य, अरुण कुमार उर्फ मिंकू ,कमल कौशल, विनीत मिश्रा उर्फ चुल्ली नरेंद्र दुबे रमेश पांडेय, प्रवेश तिवारी, सतीश पांडे, संतोष मोदनवाल सहित लोग शामिल रहे |