प्लेटफॉर्म नं०2 से सफर शुरू कर “चिट्ठी” तक पहुँचे राहुल सिंह – रेशमा शेख, स्वतंत्रता दिवस पर आउट हुआ टाइटल
भारत देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आज 15 अगस्त को हम सब हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इस पावन खुशी के दिन भोजपुरी फिल्म “चिट्ठी” का टाइटल लुक सोशल मीडिया में जारी किया गया है। जी हाँ, स्वतंत्रता दिवस पर एक ऐसी भोजपुरी फिल्म का टाइटल लांच हुआ है, जो हमें सोचने पर मजबूर कर देता है। जिसका नाम चिट्ठी हैं। भव्य पैमाने पर बनने जा रही इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया में जारी करते हुए सिर्फ टाइटल रिवील किया गया है, किसी एक्टर, एक्ट्रेस नहीं दिखाया है। फ़िल्म यह टाइटल काफी अट्रैक्टिव लग रहा है और लोग काफी प्रशंसा भी कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने वाले दो लव बर्ड यानी एक्टर राहुल सिंह और एक्ट्रेस रेशमा शेख ने यह साबित कर दिया कि जब भी वे एक साथ कोई फिल्म लेकर आएंगे तो हंगामा ही होगा। सुपर डुपर हिट भोजपुरी फिल्म “प्लेटफॉर्म नं०2” से एक साथ फिल्मी करियर शुरू करने वाले राहुल-रेशमा ने जहां अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों का मन जीता है, वहीं अब एक साथ भोजपुरी फिल्म चिट्ठी लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल लुक लॉन्च किया गया है।
इस फ़िल्म को लेकर जब राहुल सिंह से बात हो रही थी तो उन्होंने बताया कि ये फ़िल्म हर इंसान के लिए एक इमोशन हैं और मेरे लिए भी। जब यह फ़िल्म बनकर दर्शकों के बीच आएगी तो तो हर किसी को ये फ़िल्म देखकर गर्व महसूस होगा। इस फ़िल्म की शूटिंग सितंबर माह के दूसरे सप्ताह से शुरू की जाएगी। स्टार कास्ट की बात करें तो रिबेल स्टार राहुल सिंह और बेहतरीन अदाकारा रेश्मा शेख की सुपरहिट जोड़ी फ़िर से धमाल मचाने को तैयार है। साथ मे देव सिंह, संतोष पहलवान भी मुख्य भूमिका मे नज़र आयेंगे। अभी अन्य कलाकारों की कास्टिंग चल रही है। जल्द ही सब फाइनल किया जाएगा।
इस फ़िल्म का निर्माण ब्लू व्रज फिल्म्स बैनर के तले किया जा रहा है। फ़िल्म के निर्माता श्रवण प्रसाद गोंड, अरविंद यादव हैं। निर्देशक दिनेश पाल हैं। उनका कहना है उनके लिए ये फ़िल्म बहुत बङा चैलेंज है, जिसे जीतना है। इस फिल्म को म्युजिक दे रहे हैं सावन कुमार, वे भी कहते हैं कि इस फ़िल्म के लिए अब तक का बेहतरीन सांग और म्युजिक होगा। डीओपी श्रवण कुमार हैं. फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव, कुलदीप चौरसिया हैं।