Home मुंबई यदुवंशी एकता मंच के तत्वावधान में होली मिलन समारोह संपन्न

यदुवंशी एकता मंच के तत्वावधान में होली मिलन समारोह संपन्न

1075
0

ठाणे । कलवा हिन्दी हाई स्कूल कलवा (पूर्व) ठाणे के प्रांगण में दिनांक 24 मार्च 2019 रविवार को यदुवंशी एकता मंच के तत्वावधान में होली मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। उक्त सम्मान समारोह में मुख्य अतिथियों में शशि यादव (संगठक- उत्तर भारतीय ठाणे जिला), राम आशीष यादव (नगरसेवक), श्रीमती रीटा यादव (पूर्व नगसेविका), राम विलास यादव (समाजसेवी), पारस यादव (शिवसेना शाखा प्रमुख), कल्लन यादव( समाजसेवक), रमेश यादव (समाजसेवक), बृजबली यादव (समाजसेवक व बिरहा सम्राट), बाबूराम यादव (विद्यालय प्रबंधक), लालजी यादव (उप शाखा प्रमुख), लक्ष्मीकांत यादव (समाजसेवक) आदि उपस्थित थे। समारोह की रूपरेखा तैयार करने व विशेष योगदान समाजसेवी, कवि अश्विनी यादव की अहम भूमिका रही।मंच की रूपरेखा सुसज्जित कर संचालन की जिम्मेदारी समाजसेवी नंदकुमार यादव की सराहनीय रही। उक्त समारोह में उपस्थित सभी आगंतुकों का सम्मान कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों के हाथों पुष्पगुच्छ व भगवान श्री कृष्ण नाम रूपी अंग वस्त्र देकर किया गया।

होली मिलन समारोह में सभी यादव समाज के नवयुवकों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया और समारोह को यादगार बना दिया।उक्त कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ अतिथियों का भरपूर आशीर्वाद रहा जिससे समारोह सुदृढ़ तरीके से सफल रहा। यदुवंशी एकता मंच के अध्यक्ष श्याम सुन्दर यादव(रिंकू) के साथ सभी पदाधिकारियों में रामप्रसाद यादव (उपाध्यक्ष),रमाशंकर यादव (उप सचिव), योगेश यादव (खजिनदार), जंग बहादुर यादव (उप खजिनदार), सुनील यादव (सचिव) सहित कोर कमेटी के सदस्यों में रविन्द्र यादव (मुन्ना), कृष्णा यादव, मुन्ना यादव, मयंक (पत्रकार- जनहित इडिया पत्रिका मुंबई प्रतिनिधि), विनोद यादव (सहायक अध्यापक), डाँक्टर सुभाष यादव, सुदामा यादव, सुरेश चंद्र यादव, भैयालाल यादव, राजनाथ यादव (समाजसेवक), अरूण यादव, राज नारायण यादव आदि उपस्थित थे।

समारोह को सफल बनाने में सलाहकार के रूप में गजानन यादव, एम पी यादव, अरविंद यादव, डाँक्टर अखिलेश यादव, डाँक्टर आर पी यादव, डाँक्टर योगेश यादव, लालमणि यादव, मदन यादव, श्याम यादव (उप शाखा प्रमुख), अशोक यादव, राज कुमार यादव, लालचंद यादव (मोकादम), चीनी यादव, गैबी यादव, डाँक्टर आर सी यादव भी उपस्थित थे।

उक्त समारोह में बिरहा का रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ जिससे पुरे प्रांगण में उपस्थित जन सैलाब तालियों की गड़गड़ाहट करते हुए झूम उठे। समारोह के अंत में यदुवंशी एकता मंच के द्वारा समारोह में उपस्थित अतिथियों व आगंतुकों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए समारोह का समापन किया गया।

Leave a Reply