मुंबई। कोरोना वायरस का प्रभाव होली के त्यौहार में भी देखने को मिला। लोगों ने सरकार द्वारा दी गई एडवाइजरी का पालन करने का प्रयास किया। भायंदर पूर्व के समाजसेवी पंडित लल्लन तिवारी के बंगले पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली होली के कार्यक्रम में भी इस वर्ष बदलाव देखने को मिला। यहां फूलों द्वारा होली खेली गई। किसी भी व्यक्ति ने ना तो एक दूसरे से हाथ मिलाया और ना ही एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया। लल्लन तिवारी ने खुद आने वाले सभी लोगों के ऊपर गुलाल की पंखुड़ियां डाल कर स्वागत किया। पूरी तरह से पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरह यहां पर फगुआ गीत, चैता गीत, बेलवयिया गीत का आनंद उठाने को मिला। डॉ विजय नाथ मिश्रा और एडवोकेट आर जे मिश्रा की जोड़ी ने धमाल मचा दिया।
उपस्थित गणमान्य लोगों में अवधेश मिश्रा उमाशंकर तिवारी नगरसेवक मदन सिंह, अभय राज चौबे, राजकुमार मिश्रा, शिव बहादुर सिंह, प्रिंसिपल नीलेश पांडे, विकास तिवारी, संजय मिश्रा, सुशील सिंह उपेंद्र सिंह, अनिल दुबे, अनिल पांडे, प्रभाकर मिश्रा, उपेंद्र पांडे, डॉ उमेश शुक्ला, सरस पांडे, जटाशंकर पांडे, रामराज पाल, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार रविंद्र उपाध्याय, शारदा पांडे, त्रिभुवन दुबे, सरस पांडे, मुरलीधर पांडे आदि गणमान्य लोगों का समावेश रहा। अंत में पंडित लल्लन तिवारी ने समस्त लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद दिया। भायंदर पूर्व के इंद्रप्रस्थ कांपलेक्स में कोरोना वायरस की होली जलाई गई। इस अवसर पर विश्वास गावड़े, रामराज पाल, त्रिभुवन तिवारी, हरीश मेंडन, पद्मनाभ मेंडन, शंकर नारला, नरसिंह पाठक, संतोष धुमाल, अमोल सालुके, उमेश शेट्टी ,सचिन थोरबले, मेस्त्री, संकेत माने, राने, कोटियन, गुनपाल राय, स्वप्निल कांबले, राजेंद्र राणे आदि उपस्थित रहे।