Home भदोही बीमा क्षेत्र में सफलता के लिए ईमानदारी की एक महत्वपूर्ण भूमिका है-...

बीमा क्षेत्र में सफलता के लिए ईमानदारी की एक महत्वपूर्ण भूमिका है- जाहिद बेग

भदोही। भारतीय जीवन बीमा निगम के भदोही शाखा में शुक्रवार को विकास अधिकारी गया प्रसाद मिश्र का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के संबोधन में गया प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार की जरूरत होगी मै सदैव आपके साथ हूं। सभी एलआईसी के अधिकारी और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। और कहा कि बीमा के कार्य में ईमानदारी बहुत ही अहम भूमिका निभाती है। बीमा में ईमानदारी न करने से केवल असफलता मिलती है। यदि सच्चे मन और ईमानदारी से बीमा कार्य हो तो इसमें आर्थिक मजबूती के साथ साथ सामाजिक मजबूती व सम्मान मिलता है। जो एक बहुत ही बेहतरीन कार्य है।

शाखा प्रबन्धक नीरज श्रीवास्तव ने भी गया प्रसाद मिश्रा के द्वारा बीमा क्षेत्र में जो सराहनीय कार्य किया है। वह बीमा क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। पूर्व विधायक जाहिद बेग ने भी बीमा क्षेत्र को एक ईमानदारी भरा व्यवसाय बताया। और सेवानिवृत्त हो रहे विकास अधिकारी गया प्रसाद के कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन विकास अधिकारी लोलारक नाथ ने किया। विदाई समारोह में लोगों ने गाजा बाजा के साथ गया प्रसाद मिश्र को कार तक छोडा और लोग बडे ही भरे मन से विदा किया। इस मौके शाखा प्रबन्धक नीरज श्रीवास्तव, मायापति दूबे, मनोज तिवारी, रवि शंकर पाठक, देवेन्द्र मिश्र, ज्योति भूषण दूबे, बृजेश त्रिपाठी और धर्मचन्द वर्मा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद है।

Leave a Reply