Home मुंबई हिन्दी अमूल्य योगदान के लिए श्री श्यामकृष्ण पाण्डेय जी ‘हिंदी अकादमी, मुंबई’...

हिन्दी अमूल्य योगदान के लिए श्री श्यामकृष्ण पाण्डेय जी ‘हिंदी अकादमी, मुंबई’ द्वारा सम्मानित

264
0

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर ‘हिंदी अकादमी, मुंबई’ द्वारा विविध प्रतिभा के धनी हिंदी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग के राष्ट्रीय सचिव- श्री श्यामकृष्ण पाण्डेय जी को हिंदी के प्रति उनकी समर्पित सेवाओं को देखते हुए सम्मानित किया गया। यह सम्मान हिंदी अकादमी, मुंबई के अध्यक्ष- डॉ. प्रमोद पाण्डेय तथा उपाध्यक्ष- श्री आलोक चौबे के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया।

“हिंदी अकादमी मुंबई” यह संस्था मुंबई महानगर में पिछले कई वर्षों से हिंदी के प्रचार-प्रसार का कार्य कर रही है। यह धर्मादाय आयुक्त कार्यालय से पंजीकृत शैक्षणिक, साहित्यिक तथा सामाजिक संस्था है। यह संस्था कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह, साहित्यिक चर्चा-गोष्ठी, पुस्तक संपादन व प्रकाशन तथा विद्यार्थियों के लिए हिंदी प्रचार-प्रसार संबंधी विविध कार्यक्रमों का आयोजन करती है। संस्था द्वारा आयोजित विविध हिंदी साहित्यिक कार्यक्रमों में यू.के., नैरोबी, नेपाल, मॉरीशस, रूस, कैलिफोर्निया, अमेरिका आदि देशों से प्रवासी रचनाकार सहभागी हुए हैं।
कोरोना काल में “हिंदी अकादमी, मुंबई” द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विविध साहित्यिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए भी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। जिनमें से एक सबसे बड़ी उपलब्धि व्यंग्य-संगह “बता दूँ क्या…” संपादित एवं प्रकाशित पुस्तक है। जो कोरोना काल के दौरान प्रकाशित हुई है। जिसका लोकार्पण महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी के कर-कमलों द्वारा किया गया।

Leave a Reply