Home भदोही भदोही के आरक्षी राधेश्याम कुशवाहा को डीजीपी से नामित होने पर किया...

भदोही के आरक्षी राधेश्याम कुशवाहा को डीजीपी से नामित होने पर किया गया सम्म्मानित

भदोही। जिले के क्राइम ब्रांच में तैनात आरक्षी राधेश्याम कुशवाहा को वाराणसी में गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा नामित होने पर सिल्वर कमन्डेशन डिस्क से सम्मानित किया गया। मालूम हो कि राधेश्याम 2011 से पुलिस सेवा में है और बीते वर्षो में कई अपराधिक मामलों के खुलासे में अहम भूमिका निभाई है। राधेश्याम की बहादुरी और कार्यों को देखते हुए जिलास्तर पर भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है। इस बार वाराणसी परिक्षेत्र से कुल 17 पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया। जिसमें भदोही जिले से एकमात्र आरक्षी राधेश्याम कुशवाहा को ही चुना गया है।

मालूम हो कि राधेश्याम गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाने के विशुनपुर गांव के एक किसान के बेटे है। राधेश्याम के भाई अध्यापक है जबकि राधेश्याम ने पुलिस में सेवा करके समाज में व्याप्त अपराध को समाप्त करने का मन बनाया। और आज कई वर्षो से पुलिस में सेवा दे रहे है। बीते जुलाई माह में मुठभेड़ कर गाजा तस्करों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका जिसमें दोनों तरफ से हुई फायरिंग में राधेश्याम घायल भी हो गए थे। जिले के इस जाबांज पुलिसकर्मी का गणतन्त्र दिवस पर पुलिस महानिदेशक से सम्मानित होने पर लोगों में काफी प्रसन्नता है।

Leave a Reply