Home मुंबई रीवा के संजय गांधी हास्पीटल में मरीजों के साथ खिलवाड़

रीवा के संजय गांधी हास्पीटल में मरीजों के साथ खिलवाड़

448
0

रीवा-मध्यप्रदेश । मुंबई में रहनेवाले पीङित सुशील चौधरी के रिश्तेदार 46 वर्षीय महिला रीवा, मधयप्रदेश में किसी बीमारी से ग्रस्त थी जिन्हे रीवा के ही एक अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां 3 सितंबर को उस महिला की मृत्यू हो गयी।अस्पताल वाले उस मृत्यू के कारण को कोरोना बता रहे है, जबकि महिला के घर वालो और रिश्तेदारो का कहना है कि उन्हें साधारण बिमारी थी,ईलाज हेतु भरती किया गया था।अस्पताल की लापरवाही अथवा डाक्टरों की मनमानी की वजह से रोगी महिला की मृत्यु हो गयी,पूछने पर बताया जा रहा है कि उक्त महिला को कोरोना (कोविड-19) हुआ था,जबकि लैब टेक्नीशियन के रिपोर्ट से पता चलता है एंटिजन कीट पर एक लाइन दर्शाती है अर्थात निगेटिव है,फिर हास्पीटल ने उन्हें कोरोना पाजिटिव कैसे घोषित कर दिया।
भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के सदस्य ने बताया कि उक्त परिवार को न्याय दिलाने की मुहिम शुरू किया गया है, किन्तु अभी तक प्रशासन का ध्यान संजय गांधी हास्पीटल में हो रहे लोगों पर अन्याय पर नहीं गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी महिला का पार्थिव शरीर अस्पताल में ही रखा है संभवतः 7 तारीख को महिला के पुत्र तथा पुत्री आदि के पहुँचते ही मृत्यु प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
जबकि मृत महिला सुशील चौधरी की बङी माता जी है। सुशील का कहना है कि रीवा का यह संजय गांधी अस्पताल काफी बदनाम है, वहां की व्यवस्था लापरवाह है।
अब इस बीच टविटर आदि के माध्यम से लोगो को जागरूक कर रहे है लेकिन इसके बाद और क्या करना चाहिए ताकि उस अस्पताल में इस तरह की पुनरावृत्ती दूसरे मरीजो के साथ न हो।

Leave a Reply