Home भदोही ये कैसे हो गया, अब कैसी तबियत है परदेशी- राजेंद्र प्रसाद (जिलाधिकारी)

ये कैसे हो गया, अब कैसी तबियत है परदेशी- राजेंद्र प्रसाद (जिलाधिकारी)

587
0

अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए सैलून में बाल कटिंग कराके आते समय जी0 टी0 रोड़ पर बने खुले नाले में 10 जून को सुबह 9 बजे गिरने से घायल भोजपुरी गायक राजेश परदेशी के प्राथमिक उपचार के बाद जयदीप हॉस्पिटल के डॉ0 बी0 के0 दुबे व प्रतिमा हॉस्पिटल के डॉ0 पी0 एस0 दुबे के देखरेख में चल रहे इलाज से अब उनके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा है ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र जनपद से बाहर होने के कारण फोन पर परदेशी का कुशलक्षेम पूछा वहीं उ0 प्र0 मुख्यमंत्री के विशेष सचिव विशाख जी को सोशल मीडिया के माध्यम से उनके शादी के दिन जैसे ही एक्सीडेंट की खबर लगी तो फोन के माध्यम से परदेशी का हाल जाना व अपना ख्याल रखने की सलाह दी।

इसी प्रकार चेयरमैन प्रहलाद दास गुप्ता, जिलापंचायत सदस्य चिंटू बघेल , E.O. गोपीगंज सहित आज जनपद के जिलाधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद जी ने फ़ोन करके अपने जिले के स्वीप आईकॉन स्वच्छ भारत मिशन अभियान के लिए हर मंचो पर गाने वाले राजेश परदेशी का कुशलक्षेम पूछा ऐ कैसे हो गया अब कैसी तबियत है परदेशी किस अस्पताल में हो तो परदेशी ने बताया अब घर आ गया हूं डॉ0 ने बेड रेस्ट को बोला है तो जिलाधिकारी ने परदेशी के घर का पता पूछा तथा ईश्वर से जल्द स्वस्थ होने की कामना किया चोट लगने के बाद से ही शुभचिंतको का आना जाना लगा लगा हुआ है

Leave a Reply