Home भदोही यहीं हाल रहा तो तो कैसे पूर्ण होंगे आवास

यहीं हाल रहा तो तो कैसे पूर्ण होंगे आवास

527
0

सीतामढ़ी/भदोही। अधिकारियों कर्मचारियों का लचर रवैया कह लीजिए या फिर लाभार्थियों की हीला-हवाली। मामला चाहे जो हो केंद्र सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण धनराशि आवंटित होने के बावजूद अब तक पूर्ण नहीं हो सके हैं। बता दें कि भदोही के डीघ विकासखंड में वित्तीय वर्ष 2016-17 व 2017-18 में कुल मिलाकर 2124 लाभार्थियों को प्रथम क़िस्त की धनराशि चालीस हजार रुपये प्रति आवास की दर से जारी की गई थी। लेकिन 155 आवास अब तक पूर्ण नहीं हो सके हैं।

इनमें करीब आधा दर्जन आवास जमीन विवाद के कारण लटके पड़े हैं तो अधिकांश आवास लाभार्थियों की निष्क्रियता व ग्राम पंचायत सचिव सहित अधिकारियों की असक्रियता के कारण अधर में पड़े हैं। 155 आवास में कुछ नींव स्तर तक ही बन पाए हैं तो कुछ छत स्तर तक ही। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 शुरू हुए तिमाही बीत गया और पिछले वर्ष के आवासों को पूर्ण कराने में यदि अधिकारी कर्मचारी लगे रहेंगे तो आगे आवंटित हो रहे आवासों को पूर्ण कराने में कितनी बेहतरीन मॉनिटरिंग हो पाएगी। खंड विकास अधिकारी श्री आजम अली ने बताया कि लाभार्थियों का आवश्यकतानुसार सहयोग न मिलने के कारण करीब डेढ़ सौ आवास अभी पूर्ण नहीं हो पाए हैं। मॉनिटरिंग की जा रही है शीघ्र ही आवासों को हरहाल में पूर्ण करा लिया जाएगा।

Leave a Reply