Home खास खबर जिस कारपेट एक्सपो मार्ट का सरकार वसूल रही किराया, उसका लोकार्पण कैसे...

जिस कारपेट एक्सपो मार्ट का सरकार वसूल रही किराया, उसका लोकार्पण कैसे करेंगे सीएम

973
0
कारपेट एक्सपो मार्ट का फाइल फोटो

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 4 साल पहले ही किया था कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण

पूर्व सपा विधायक जाहिद बेग ने उठाये सवाल, कहा राज्यपाल से कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाने की करेंगे मांग

भदोही। 31 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भदोही दौरा विवादों में घिर गया है। समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाया है कि प्रदेश सरकार कारपेट एक्सपो मार्ट का किराया पिछले कई महीनों से वसूल रही है फिर योगी आदित्यनाथ किस आधार पर मार्ट का लोकार्पण करने आ रहे हैं। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 4 साल पहले ही कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकापर्ण कर चुके हैं।

गौरतलब हो कि 31 दिसंबर को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का अचानक भदोही दौरे का कार्यक्रम बना। प्रोटोकाल में कहा गया है कि सीएम कारपेट सिटी में बने एक्सपो मार्ट का लोकार्पण करेंगे। सीएम का भदोही आना विवाद नहीं है किन्तु मार्ट के लोकार्पण की बात से विवाद पैदा हो गया गया है। सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग ने प्रेस वार्ता में बताया कि एक्सपो मार्ट का शिलान्यास कालिदास मार्ग लखनउ से 15 मार्च 2015 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। इसके बाद कारपेट एक्सपो मार्ट का 20 दिसंबर 2016 को कैंसर हॉस्पिटल लखनउ से लोकार्पण भी कर दिया था।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किये गये लोकार्पण का शिलापट्ट

श्री बेग ने कहा कि मार्ट को दो बार टेण्डर भी निकाला गया। पहली बार किसी ने टेण्डर नहीं भरा किन्तु दूसरी बार 12 अक्टूबर 2012 को सीईपीसी ने टेण्डर भरा और मार्ट हस्तान्तरित कर दिया गया। श्री बेग ने कहा कि लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार ऐसा काम हो रहा है जो नैतिकता और कानून के खिलाफ है। सवाल उठाया कि क्या किसी भी प्रतिष्ठान का लोकार्पण किये बगैर कोई टेण्डर देकर हस्तान्तरण हो सकता है।

श्री बेग ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में विकास के कोई भी कार्य नहीं कर रही है। आज भदोही में भाजपा के सांसद या विधायक विकास के ऐसे 10 काम भी नहीं गिना सकते जो जनहित के लिये किये गये हों। कहा कि बस डिपो, अस्पताल, गजिया ओवरब्रिज का काम सपा सरकार जाने के बाद अधर में लटका पड़ा है और योगी आदित्यनाथ सपा सरकार द्वारा बनाये गये मार्ट का लोकार्पण करके लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।
श्री बेग ने कहा कि वे महामहिम राज्यपाल और जिलाधिकारी को पत्र देकर सीएम के कार्यक्रम को रोकने की मांग किये हैं।

Leave a Reply