Home भदोही प्यार, पागलपन या खौफ: जान लेकर दे दी जान

प्यार, पागलपन या खौफ: जान लेकर दे दी जान

546
0

भदोही नगर में 24 घंटे के अंदर घटी दो घटनाओं ने लोगों को सोचने के लिये विवश कर दिया है कि किशोरी की जान लेने के बाद अपनी जान गंवा देने वाले युवक को उस किशोरी से प्यार था, या फिर उसका पागलपन था कि जेल जाने का खौफ जो उसे अपनी जान देने के लिये विवश कर दिया। हालांकि आरोपी की मौत के बाद पुलिस की फाइल तो बंद हो जायेगी लेकिन यह घटना भदोही नगर के लोगों की जुबान पर चर्चा बनी हुई है।

बता दें कि भदोही कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर नई बस्ती में रविवार को जाहिद नामक एक युवक ने एक किशोरी पर केरोसीन डालकर आग लगा दिया। घटना के बाद युवक फरार हो गया। किशोरी के परिजन उसे अस्पताल लाये जहां चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गयी। इधर, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी कि दोपहर बाद सूचना मिली आरोपी युवक ने भी ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी।

बता दें कि किशोरी के पिता ने आरोप लगाया था कि आलमपुर का जाहिद नामक यह युवक अक्सर उनकी बेटी को फोन करके परेशान करता था। रविवार की रात वह घर में आया। उस समय किशोरी धार्मिक पुस्तक पढ़ रही थी। उसी समय जाहिद ने केरोसीन डालकर आग लगा दिया और भाग गया। घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी तलाश में जुट गयी। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी युवक अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर भागा था। पुलिस ने पूछताछ के लिये उक्त युवक को उठा लिया।

सोमवार को वाराणसी के कबीरचौरा अस्पताल में किशोरी की मौत हो गयी। इधर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में थी। तभी अपरान्ह खबर मिली कि आरोपी युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। खैर इस घटना के बाद पुलिस की फाइल तो बंद हो जायेगी किन्तु लोगों में चर्चा है कि युवक किशोरी से प्यार करता था और उसकी मौत के बाद अपनी जान दी। या फिर जुल जाने के खौफ ने उसे मौत को गले लगाने को विवश कर दिया।

संबंधित खबर ——
नाबालिक के उपर केरोसीन छिड़क कर जाहिद ने लगा दी आग

Leave a Reply