नगर पालिका परिषद के खिलाफ काली पट्टी बांधकर हुआ विरोध
रामनगर/वाराणसी : रामनगर स्थित पीएसी तिराहे के समीप सन 1921 ईस्वी में स्थापित शहीद उद्यान के ऊपर चल रही धूल की परतों से आहत होकर नगर के समाजसेवीओं ने रविवार को नगर पालिका परिषद के खिलाफ काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। जिसका नेतृत्व नगर के प्रमुख समाजसेवी श्री नारायण द्विवेदी जी उर्फ डंडा गुरु ने किया। कार्यक्रम में एक और जहां श्री नारायण द्विवेदी जी ने बताया कि नगर पालिका परिषद के कर्मों का आईना है शहीद उद्यान में चल रही धूल की परतें। वहीं दूसरी ओर कृपा शंकर यादव, शुभम सिंह, जसबीर सिंह सलूजा, गोविन्द यादव सहित अनिल भारद्वाज ने शहीद उद्यान के प्रति नगर पालिका परिषद के उदासीन रवैये से रोष प्रकट करते हुए कहा कि अगर नगर पालिका परिषद समय रहते नही जागा तो भविष्य में व्यापक रूप से आंदोलन चलाया जाएगा।
बताते चलें कि पूर्व समय में कई बार पालिका प्रशासन को पत्रकों के माध्यम से अवगत कराया गया था लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं लिया गया। जिससें नाराज समाजसेवियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराते हुए शहीद उद्यान जिर्णोद्धार की मांग की।