Home अवर्गीकृत पुरातत्व विभाग की टीम के जाने के बाद ग्रामीणों को मिले मुगलकाल...

पुरातत्व विभाग की टीम के जाने के बाद ग्रामीणों को मिले मुगलकाल के सैकड़ों सिक्के

458
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही। जिले के औराई थाना क्षेत्र के जाठी गांव में एक भीठे से मुगलकाल के सैकड़ों सिक्के मिले हैं। दो दिन पूर्व उसी स्थान पर वाराणसी का पुरातत्व विभाग सर्वे कर लौटा था। पुरातत्व विभाग की टीम के जाने के बाद ग्रामीण उसी स्थान पर एक भीठे की खुदाई करना शुरू कर दिये। जहां एक घड़े में सैकड़ों चांदी के सिक्के मिले हैं।

इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार पुरातत्व विभाग की एक टीम जाठी गांव में भदोही की कला पहचान व इतिहास से सम्बन्धित कार्यक्रम के तहत सर्वे कर लौटी थी। जहां पुरातत्व विभाग द्वारा जाठी गांव में एक भीठे की खुदाई भी की गई थी। लेकिन पुरातत्व विभाग को कुछ ऐसा नहीं मिला। पुरातत्व विभाग की टीम के लौट जाने के बाद आज सोमवार को ग्रामीणों ने भीठे की खुदाई शुरू कर दी। खुदाई के दौरान एक घड़ा दिखायी पड़ा। जिसे ग्रामीणों ने जब बाहर निकाला तो उसमें सैंकड़ो सिक्के मिले।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना वाराणसी के पुरातत्व विभाग के डाॅ. रवीशंकर को दी। ग्रामीणों ने पुरातत्व विभाग को इसकी फोटो भी भेजी गई। जहां बीएचयू के डाॅ. रविशंकर ने बताया कि यह सिक्के मुगलकाल के हैं, जो 14वीं शाताब्दी के प्रतित होते हैं, बहरहाल यह जांच का विषय है। भीठे से सैकड़ों सिक्के चांदी के बताये जा रहे है। ऊधर गांव के एक भीठे से मिले चांदी के सिक्के के मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा अभी तक औराई पुलिस को सूचना नहीं दी गई है। और न ही अभी तक पुरातत्व विभाग टीम औराई के जाठी गांव पहुंची है। जिससे ग्रामीण ही मिले सिक्कों को अपने पास रखे हुए हैं।

Leave a Reply