Home भदोही कौलापुर में सैकडों लोगों ने दमा व सांस की दवा पी।

कौलापुर में सैकडों लोगों ने दमा व सांस की दवा पी।

भदोही। कोतवाली गोपीगंज के अंतर्गत ग्रामसभा कौलापुर के चकपरौना में स्थित बाबा पांडवा नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में वर्ष में केवल कार्तिक पूर्णिमा के दिन सास व दमा रोगियों की भारी भीड़ लगती है। क्योंकि इस दिन रोगियों को निशुल्क दवा पिलाई जाती है। मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण पांडव के हाथों से किया गया। जिसके कारण इनका नाम बाबा पांडवानाथ रखा गया। पिछले कई वर्षों से यहां पर सास और दमा की दवा निशुल्क पिलाई जाती है। लोगों का मानना है कि जो दवा को पी लेता है उसका सास दमा, का रोग बिल्कुल समाप्त हो जाता है।

यहां पर जिले के अलावा आसपास के जिले व अन्य प्रदेश के लोग भी दवा पीने के लिए आते हैं। मंगलवार को भी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर भोर से ही काफी संख्या में दमा व सांस के रोगियो ने दवा पी। इस मौके पर रोगियों में झारखण्ड, मध्यप्रदेश के भी कुछ रोगी देखे गये। दवा पिलाने वालों में गांव के युवाओं का काफी सहयोग देखा गया।

Leave a Reply