Home मुंबई नयानगर के सैकड़ों युवाओं ने थामा शिवसेना का दाम

नयानगर के सैकड़ों युवाओं ने थामा शिवसेना का दाम

218
0

मीरा-भायंदर: शहर में स्थानीय स्तर पर जहां एक ओर मनपा में सत्ताधारी भाजपा अंतर्कलह से जूझ रही है, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र की सत्ता में भागीदार शिवसेना, राकांपा तथा कांग्रेस अपने-अपने स्तर पर अगले वर्ष होने वाले मीरा-भायंदर मनपा के चुनाव में सत्ता पर काबिज होने की कोशिशों में पूरी रणनीति के साथ जुट गई हैं। इस बीच शिवसेना तथा राकांपा में पहले पार्टी छोड़कर गए मौकापरस्तों की घर-वापसी के साथ ही अन्य दलों के कार्यकर्ताओं की इनकमिंग शुरू है। शिवसेना की ओर से सांसद राजन विचारे, विधायक प्रताप सरनाईक, गीता भरत जैन, जिलाप्रमुख प्रभाकर म्हात्रे, महिला जिला संगठक स्नेहल कल्सारिया के मार्गदर्शन में समूचे शहर में भगवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ने के साथ ही शहर के सभी वर्गों के मतदाताओं को शिवसेना में शामिल करने की मुहिम जोर-शोर से चलाई जा रही है। शिवसेना के युवा शहर संगठक सलमान हाशमी के नेतृत्व में उनकी समूची टीम इस मुहिम में जोर-शोर से जुटी हुई है। सलमान हाशमी द्वारा शिवसेना तथा अपनी नाना नानी सुलभ जीवन संस्था के माध्यम से किए जा रहे जनसेवी कार्यों से प्रभावित होकर भगवा सप्ताह के दौरान मीरारोड पूर्व के नयानगर प्रभाग क्रमांक 9 में अब तक करीब तीन हजार लोगों ने शिवसेना का सदस्यता का फार्म भरा है तथा दो दिन पूर्व ही इसी क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने भगवा झंडा उठा लिया है, जिनका शिवसेना में स्वागत युवा शहर संगठक सलमान हाशमी ने अपने जनसंपर्क कार्यालय में किया। सलमान हाशमी ने इस अवसर पर कहा कि सांसद राजन विचारे, विधायक प्रताप सरनाईक, गीता भरत जैन द्वारा तथा उनके मार्गदर्शन में पार्टी के नगरसेवकों द्वारा शहर के विकास तथा नागरिकों की समस्यायों के निराकरण के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे शहरवासियों का भरोसा शिवसेना के प्रति बढ़ा है, और बड़े पैमाने पर तमाम पार्टियों के कार्यकर्ता तथा नागरिक रोजाना पार्टी से जुड़ रहे हैं। सलमान हाशमी ने भरोसा जताया है कि आने वाले मनपा चुनाव में शिवसेना नंबर वन पार्टी बनकर सामने आएगी और मनपा में शिवसेना के महापौर का स्व बालासाहब ठाकरे एवं शिवसेना अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का संकल्प अवश्य पूरा होगा।

Leave a Reply