मुंबई । रनिंग स्टाफ की लंबित न्यायोचित मांगो के प्रति प्रशासन द्वारा अपनाये जा रहे उदासीन रवैया के वेरोध में CRMS के बैनर तले लनिंग स्टाफ द्वारा भूख हङताल 16 नवंम्बर को सुबह के 8 बजे से ही छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के सबर्बन लाँबी के समक्ष जारी है।
बता दें कि उक्त हङताल में शामिल सदस्यगणो का कहना है कि हम सब अपना अधिकार मांगते, नही किसी से भीख मांगते। हड़ताल करने वालों की मांग है कि सातवें वेतन आयोग के अनुसार मायलेज की न्यायोचित दर को शीघ्र घोषित किया जाए। 15 कोच के ई एम यू तथा मेमू रेको में सहायक चालक भी प्रदान किया जाए। इसके अलावा और भी मांगों को लेकर भूख हड़ताल की जा रही है।
बतातें चलें कि इस भूख हङताल में अनशन पर बैठे सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ के मंडल सचिव ए.के .दुबे तथा अनिल दुबे के अलावा मंडल संघटक शांताराम गांगुर्डे, मंडल कार्याध्यक्ष विवेक सिसोदिया, मंडल अध्यक्ष बी एस सोलंकी, कोषाध्यक्ष आर जी निंबालकर, कार्यकारी अध्यक्ष ए के चांगरानी एवं डी भट्टाचार्या सहित अध्यक्ष डा. आर पी भटनागर का भी सहयोग प्राप्त है।