Home भदोही गंगा स्वच्छता के संदेश को लेकर गंगा में नाव पर हरिकीर्तन।

गंगा स्वच्छता के संदेश को लेकर गंगा में नाव पर हरिकीर्तन।

भदोही। सरकार द्वारा गंगा की सफाई और स्वच्छता को लेकर कई योजनाएं चल रही है। इसके अलावा गंगा की स्वच्छता पर कई सामाजिक संगठन भी काम कर रहे है। जिनके माध्यम से लोगो में जनजागरूकता का अभियान, संगोष्ठी, रैली के माध्यम जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में गंगा की स्वच्छता बनाए रखने में लोगो का सहयोग बनाए रखने के लिए डीघ ब्लाक के गोपालापुर कलिंजरा गंगा में नाव पर गंगा समिति के स्वयं सेवक, नाविक एवं माझी लोगो ने हरिकीर्तन आयोजित किया। इस जागरूकता कार्यक्रम हरीकिर्तन मे नमामि गंगे के जिला प्रभारी शैलेश मिश्रा (पिन्टू) एवं जिला संयोजक मातास्वरुप शुक्ल समेत जिले भर के लोग इस हरिकीर्तन में सम्मिलित हुए।

जिला प्रभारी शैलेश मिश्रा ने कहा कि गंगा की स्वच्छता में सभी की सहभागिता जरूरी है। हम सब के सहयोग से ही गंगा को स्वच्छ बनाया जा सकता है। हमें अपने स्तर से भरसक प्रयास करना चाहिए कि गंगा को स्वच्छ बनाए रखें। गंगा भारत ही नही अपितु पुरे विश्व की धरोहर है।

Leave a Reply