Home भदोही तहसील ज्ञानपुर में I.A.S.कविता जी ने किया ध्वजारोहण

तहसील ज्ञानपुर में I.A.S.कविता जी ने किया ध्वजारोहण

1132
0

भदोहीं। जनपद भदोहीं में आई ए एस कविता ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात परदेशी ने देशभक्ति गीत संग हेलमेट लगाने हेतु लोगो को जागरूक किया। तहसीलदार सदर देवेन्द्र यादव ने परदेशी संग सैकड़ो गरीबो में कम्बल वितरित किये। ज्ञानपुर C.O. कालू सिंह ने बच्चो को दिया गणतंत्र दिवस की बधाई, जनपद भदोही तहसील परिसर में। ज्ञानपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी कविता बुटेजा ने ध्वजारोहण कर विधवत कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात पूर्वांचल के प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी ने कई देशभक्ति गीतों संग हेलमेट पर आधारित गीत सुनाकर लोगों से हेलमेट लगाने की अपील करते हुए आई0 ए0 एस0 कविता बुटेजा ने मंच से लोगों को अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करने को कहा। उसके बाद सदर तहसीलदार देवेंद्र यादव ने सैकड़ों गरीबों को परदेशी संग कम्बल भी वितरित किया।

तत्पश्चात मनोज चाणक्य फ्रंटल विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर परदेशी कन्या पूजन कर कई देशभक्ति गीतों संग दहेज प्रथा पर आधारित गीत सुना कर लोगों को दहेज लेने व देने पर रोक लगाने की अपील की। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार ज्ञानपुर व सदर क्षेत्राधिकारी कालू सिंह ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी बधाइयां दी। विद्यालय प्रबंधक मनोज चाणक्य ने दोनों अधिकारियों को अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावकों सहित अगल-बगल के लोग उपस्थित रहे मनोज चाणक्य ने सभी को जल पान कराते हुए आभार प्रकट किया।

Leave a Reply