भदोही : जिले के औराई क्षेत्र के भाजपा विधायक दीनानाथ भाष्कर ने सोमवार को फेसबुक के माध्यम से कहा के, सोमवार को ही एक दैनिक समाचार पत्र में उनके बारे में लिखी गई बात को बेबुनियाद मन गढ़ंत तथा पूर्व नियोजित समाचार बताया। कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कमल संदेश बाइक रैली पूरे प्रदेश मे आयोजित थी। जिसके क्रम मे लगभग 250 मोटर साइकिल केन्द्रीय कार्यालय औराई से लेकर लाला नगर से होते हुए जीआईसी ज्ञानपुर पहुंचा। जहा मुझे मंच पर आने के लिए माइक से बुलाया गया। तत्पश्चात मै मंच पर गया लेकिन मुझे मंच पर जगह नही दिया गया। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मंच पर सभी जिम्मेदार लोग के रहते हुए मंच पर बुला कर जगह नही देना जानबूझ कर साजिश का हिस्सा था।
उन्होने कहा कि क्या मेरे स्थान पर जिले का कोई अन्य जनप्रतिनिधि होता तो क्या उसके साथ भी वही व्यवहार होता जैसा व्यवहार मेरे साथ हुआ ? पार्टी सबका साथ सबका विकास के पद चिन्हों पर चल रही हैं, परंतु जनपद के कुछ विकृत मनसिकता के लोग उसे अपने स्वार्थ मे पूरा नही होने दे रहे हैं। पार्टी मे अनुसूचित मोर्चा बनाया और हम समर्थता कि बात करते हैं और हम हिन्दू एवम हिन्दुस्तान तथा राष्ट्रीयता के पोषक है। कहा कि मै जनता द्वारा चयनित हूं, फिर भी मुझे मंच पर जगह नही दिया जाना किस बात का द्योतक हैं? इन सारी चीजो पर क्या मुझे नाराजगी जाहिर करने अधिकार नही हैं? जब एक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा हैं, तो एक आम दलित के साथ उपरोक्त लोगो द्वारा क्या व्यवहार किया जाता होगा? उसका अंदाजा लगाया जा सकता हैं। विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कहा कि डॉक्टर अम्बेडर जी ने कहा था कि, सबसे पहले मैं भारतीय हूं और अन्त में भी भारतीय हूं और इसके अलावा कुछ भी नही हूं। विधायक ने कहा मै भी एक हिन्दू हूं और राष्ट्रवादी हूं परन्तु प्रमाण पत्र देने वालो को यह तय करना हैं कि मै क्या हूं?
[…] मै भी एक हिन्दू हूं और राष्ट्रवादी हूं… […]