Home खास खबर हिन्दू होने का खामियाजा भुगत रहा हूं : अनुराग मिश्रा

हिन्दू होने का खामियाजा भुगत रहा हूं : अनुराग मिश्रा

823
0

एनडी टीवी और रविश कुमार पर करेंगे मानहानि का मुकदमा

भदोही। दिल्ली में हुये दंगे के बाद अपना नाम बदनाम होने से आहत हुये फिल्म अभिनेता अनुराग मिश्रा का कहना है कि उन्हें हिन्दू होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अनुराग ने हमार पूर्वांचल से बात करते हुये अपने दर्द को बयां किया और कहा कि उनका नाम बेवजह उछाल कर बदनाम किया गया, लेकिन मेरे साथ खड़ा होने को कोई तैयार नहीं दिखा। कहा मुंबई वापस जाने के बाद एनडी टीवी और रविश कुमार के अलावा उनलोगों पर भी मानहानि का मुकदमा दर्ज कराउंगा, जिनलोगों ने मुझे बदनाम करके मेरे जीवन से खिलवाड़ करने की कोशिस की है।

बता दें कि दिल्ली में हुये दंगे में गोलीकाण्ड के बाद जब आरोपी शाहरूख की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो किसी ने अनुराग की फोटो भी वायरल कर दी। दावा किया जाने लगा कि जिस शख्स की फोटो वायरल हुई है, उसका नाम शाहरूख नहीं बल्कि अनुराग मिश्रा है। एनडी टीवी पर शाहरूख के बचाव में अनुराग मिश्रा को ही आरोपी दिखाया जाने लगा।

हमार पूर्वांचल के संपादक हरीश सिंह से बात करते अनुराग मिश्रा

श्री मिश्रा ने बताया कि 24 तारीख को दंगा हुआ और 26 फरवरी की शाम को उन्हें पता चला कि उनका फोटो वायरल करके उन्हें दिल्ली दंगे का आरोपी बताया जा रहा है। उस समय अनुराग देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यूपी इण्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने आये थे। जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने सिगरा एसओ आशुतोष ओझा से मिलकर शिकायत की लेकिन उनकी बात को हल्के में लिया गया। इसके बाद आईजी जोन वाराणसी विजय सिंह मीणा से मिलकर अपनी पीड़ा बतायी। इसके बावजूद उनके मामले को हल्के में लिया गया।

श्री मिश्रा ने कहा कि इस दौरान जिस मानसिक पीड़ा से वे गुजरे हैं, उसकी कल्पना भी मन में सिहरन पैदा कर देती है। यदि वे मुम्बई के बजाय दिल्ली में रहे होते तो स्तरहीन हो चुकी मीडिया और सेकुलर नेता मुसलमानों को खुश करने के लिये उन्हें आरोपी साबित कर देते। कहा कि इसे देश में मुस्लिमों की पीड़ा सभी को दिखती है। उन्हें खुश करने के लिये तमाम राजनीतिक दल खड़े हो जाते हैं, लेकिन सबसे अधिक दुर्दशा हिन्दुओं की है। कहा चैनल पर भाजपा के कुछ नेता उनका नाम लेकर भले ही राजनीति कर रहे हों किन्तु उन्हें शायद पता भी नहीं होगा कि अनुराग मिश्रा कौन है। कहा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में ही उनकी बात नहीं सुनी गयी और न ही उनकी सुरक्षा पर ध्यान दिया गया। इस देश में हिन्दू होने की क्या पीड़ा होती है। उसे मैंने खुद महसूस किया। हिन्दुओं के नाम पर राजनीति करने वाले लोग भी हिन्दुओं के साथ खड़े नहीं हैं।

बता दें कि 25 वर्षीय अनुराग मूलत: जौनपुर जिले के हैं किन्तु उनका जन्म दादर व नगर हवेली सिलवासा में हुआ है। शार्ट फिल्म जिहाद में उन्होंने निर्देशन व अभिनय किया है। इस समय स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर बन रहे सीरियल में काम कर रहे हैं। इस समय वे भदोही महोत्सव में शामिल होने मुम्बई से भदोही आये हुये हैं।

Leave a Reply