भदोही दिनांक 19 जुलाई 2018 को थाना सुरियावां क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पलवारपुर मे सुभाष सिंह के खेत मे एक अज्ञात महिला का गङा हुआ शव मिलने से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी थी । पूरे गांव मे डर व्याप्त हो गया था । श्री राजेश एस पुलिस अधीक्षक भदोही ने मौके पर जा कर घटना स्थल का निरीक्षण किया और घटना के सफल एवं शीघ्र अनावरण हेतु डा0 संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन मे व श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय क्षेत्राधिकारी भदोही के कुशल नेतृत्व मे क्राइम ब्रान्च व सुरियावां पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे ।
क्राइम ब्रान्च और सुरियावां पुलिस ने इस घटना मे धरातलीय सूचना व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यो के आधार पर उस अज्ञात शव की शिनाख्त सानिया सिंह पत्नी रवि सिंह निवासिनी पलवारपुर भदोही के रुप मे की । रवि सिंह के बारे मे पता लगाया गया तो उसके घर वालो ने बताया की रवि अपनी पत्नी को ले कर गुजरात चला गया है जो पुलिस को संदेहात्मक लगा । क्राइम ब्रान्च ने रवि की तलाश शुरु कर दी और कठिन परिश्रम के बाद फरार रवि सिंह को क्राइम ब्रान्च द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
पूंछताछ करने पर अभियुक्त रवि सिंह ने बताया की मेरी पत्नी सानिया ने दिनांक 18.07.2018 को भोर मे ही करीब 04 बजे परिवारिक कलह के कारण घर मे फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली थी । मै बहुत डर गया था । घर के सभी लोग इसमे फंस जाएगें मेरे मां बाप दोनो बीमार रहते है । ये सब सोच कर मैने यह बात किसी को नही बताई, और रात को मौका पा कर परिवार वालो की मदद से मैने उसकी लाश को गांव के ही रहने वाले सुभाष सिंह के खेत मे गड्ढा खोद कर दफना दिया । और मै वहां से भाग गया ।
पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो यह पाया गया कि महिला की मृत्यु फांसी लगा कर लटकने से हुई है । सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । तथा मु0अ0सं0 186/18 धारा 306/201 भादवि थाना सुरियावां जनपद भदोही पंजीकृत कर सम्बन्धित मुकदमे मे जेल भेजा गया ।
पुलिस द्वारा मृतिका सानिया सिंह के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया गया तो पता चला की अभियुक्त रवि सिंह कुछ दिन पहले ही अपनी बहन की शादी किया था, जिसमे उसके उपर काफी कर्ज हो गया था । जिसके लिये वह कमाने के लिये गुजरात जाना चाहता था । किन्तु मृतिका सानिया सिंह भी उसके साथ जाने की जिद करती रहती थी , जिसे लेकर आए दिन परिवार मे झगङा होता रहता था । दिनांक 17.07.2018 की रात को भी इसी बात को लेकर पति पत्नी मे काफी विवाद हुआ था,जिससे खिन्न हो कर मृतका सानिया सिंह ने दिनांक 18.07.2018 की सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1–रवि सिंह पुत्र जीवबोधन सिंह पलवारपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही ।
2–जीवबोधन सिंह पुत्र स्व0 जयश्री सिंह निवासी पलवारपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही ।
3–प्रभावती सिंह पत्नी जीवबोधन सिंह निवासिनी पलवारपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही ।
गिरफ्तारी का स्थान – एस आर पेट्रोल पम्प पाली , दिनाक – 22.07.2018
बरामदगी का विवरण – घटना मे प्रयुक्त साड़ी ( जिससे फांसी लगाई गयी ) ।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम -1 – उ0नि0 श्री अजय सिंह ( प्रभारी सर्विलांस/ स्वाट टीम ) 2 – कां0 सचिन झा 3 – कां0 इन्दु प्रकाश 4 – का0 मेराज अली 5 – का0 अनिरुद्ध बैसवार, 6 – का0 सर्वेश राय 7 – का0 चा0 सुभाष सिंह ( क्राइम ब्रान्च )
1- प्रभारी निरीक्षक थाना सुरियावां श्री अजय सिंह , 2- उ0नि0 विनोद तिवारी, 3 – का0 बेलाल अहमद, 4- का0 संजय सिंह मय हमराह थाना सुरियावां ।
दिनाँक- 22.07.2018