Home भदोही सावधान : भदोही आना है तो पानी साथ लायें! वरना …

सावधान : भदोही आना है तो पानी साथ लायें! वरना …

1370
0
फोटो: साभार गूगल

रिपोर्ट: लक्ष्मीशंकर पाण्डेय

सावधान! यदि आप नामचीन डालर नगरी भदोही में आने का अपना मोह न रोक सके तो अपने साथ हलक तर करने के लिये शीतल पानी का इंतजाम करके आये अन्यथा विषम स्थिति में आपको प्यास की व्याकुलता ही मिलेगी। इस खबर की विश्वनीयता पर यदि शक हो तो इसकी तसदीक आप खुद भदोही आकर कर सकते हैं।

पूरब में कारपेट सिटी से लेकर पष्चिम फत्तूपुर और उत्तर में धोरहरा पुल से दक्षिण में औराई रोड हरिरामपुर तक फैले करीब 10 वर्ग किलोमीटर भदोही नगर के भीतर एक भी ऐसी जगह नजर नहीं आयेगी जहां शीतल तो दूर सामान्य जल की व्यवस्था हो। और तो और रेलवे स्टेशन पर आप को शाीतल जल की अपेक्षा गरमी से तपे गरम जल ही नसीब होगा।

एक अदद एमबीएस अस्पताल के पास एक टोटीं चलती नजर आती है। जिसकी स्थापना वर्षो पूर्व नगर के निर्योतको की एक संस्था ने किया था। समय के साथ अव्यवस्थित होते गये इस प्याउ घर पर भी अब आपको शीतलता के नाम पर तपते जल के दर्शन हो पायेंगे। जो चेेेहरों को थोड़ी ताजगी भले दें दें किन्तु सूखते हलक को नम नहीं कर सकता।

Leave a Reply