Home भदोही सपा-बसपा लोकसभा चुनाव में यदि प्रत्याशी नही बदला तो मै भी चुनाव...

सपा-बसपा लोकसभा चुनाव में यदि प्रत्याशी नही बदला तो मै भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं- योगेश यादव

भदोही। सपा-बसपा भदोही लोकसभा क्षेत्र से पिछड़ो को टिकट देकर प्रत्याशी बनाए इसके लिए भदोही लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर क्रमिक अनशन जारी है। क्रमिक अनशनकर्ता समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला महासचिव चौधरी योगेश यादव ने रविवार को औराई के कंसापुर चौराहे के पास समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय के सामने उनींसवें दिन भी अपना क्रमिक अनशन जारी रखा।

योगेश यादव ने कहा कि सपा बसपा ने पिछड़ो को प्रत्याशी नही बनाया तो लोकसभा चुनाव भी लड़ने के लिए तैयार हूं। भदोही की जनता का सहयोग रहा तो चुनाव जीत कर समाज के लोगो का चौमुखी विकास कराएंगे। पिछड़ी जाति को सपा, बसपा प्रत्याशी बनाए नही तो हार के लिए तैयार रहे। उन्होंने आरोप लगाया की यह गठबंधन दिखावे का मात्र रह गया है, जब गठबंधन भदोही लोकसभा क्षेत्र की जन भावनाओं को नही समझ पा रही तो उनके हितो के बारे मे कैसे सोच सकते है?

चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सपा बसपा भदोही लोकसभा से पिछड़ी जाति के उम्मीदवार को प्रत्याशी नही बनाती तो भदोही लोकसभा क्षेत्र की जनता भी जिसे चाहेगी उसे जिताने का काम करेगी। कहा की आने वाले समय मे आंदोलन को और तेज किया जाएगा ताकि भदोही की जनता तक सपा बसपा सुप्रीमो मायावती, अखिलेश तक पहुंच सके। भदोही से किसी पिछड़ी जाति के उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाए नही तो जनता सपा बसपा को सबक सिखा कर ही दम लेंगे।

क्रमिक अनशन मे राजकमल गौतम, विनोद कुमार यादव, रविकांत यादव, गोगा खान, लंलन गौतम, विजय बिंद, श्रवण कुमार मौर्य, दिन समर्थन करने वालो मे रमेश मौर्य, रामजस यादव, देवनरायण पाल, असलम हाशमी, महमूद आलम, शशीकांत दिवाना, बसंत लाल गौतम, छोटेलाल यादव, असलम राईन, पंकज यादव, श्रीनिवास मौर्य, सभाजित बिंद, अजय बिंद, सतोष कुमार राव, नरेंद्र यादव मौजूद थे।

Leave a Reply