Home मुंबई आरएसएस / राम मंदिर के लिए जरूरत पड़ी तो 1992 जैसा आन्दोलन...

आरएसएस / राम मंदिर के लिए जरूरत पड़ी तो 1992 जैसा आन्दोलन करेंगे: भैया जी जोशी

438
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

रिपोर्ट : भरत पाटील

मुंबई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के भैया जी जोशी ने राम मंदिर मुद्दे पर कहा कि हमने कभी कोर्ट के निर्णय की उपेक्षा नहीं की। जरूरत पड़ी तो 1992 की तरह आंदोलन करेंगे। न्यायालय के अधिकारों के बारे में कुछ नहीं कह रहा हूं। लेकिन, हमारी प्राथमिकताएं कुछ और हैं। हमें वेदना यह है कि कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि हमारी प्राथमिकता कुछ और है, इससे हिन्दू समाज काफी अपमानित महसूस कर रहा है। हम चाहते हैं की कोर्ट इसका जल्द निवारण करे।

हमार पूर्वांचल

वह यहां आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की तीन दिवसीय बैठक के आखिरी दिन पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राम लला हमेशा हमारे ह्रदय में रहे हैं। राम सब दिन विराजमान है। लगभग 30 वर्ष से इस आंदोलन में हम रहे हैं। समाज चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बने। कुछ कानूनी बाधाएं हैं।
हम अपेक्षा कर रहे हैं कि न्यायालय इसमें हिन्दू लोगों की भावनाओं को समझ कर फैसला देगा। यह प्रतीक्षा काफी लंबी हो गई है। तीन जजों की बेंच बनी तो लगा की अब यह इंतजार खत्म होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम चाह रहे थे कि दीपवाली से पूर्व कुछ शुभ समाचार मिल जाए, लेकिन सर्वोच्च नायालय ने उसे सुनने से इंकार कर दिया।

बैठक के दूसरे दिन देर रात 2 बजे अचानक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यहां पहुंचे थे और संघ प्रमुख मोहन भागवत से बंद कमरे में मुलाकात की थी। सूत्रों की माने तो बंद कमरे में हुई बैठक में अमित शाह और संघ प्रमुख के बीच राम मंदिर और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई थी।

 

Leave a Reply