Home मुंबई अगर आप पनीर खाने का शौक रखते है तो यह खबर पढ़े

अगर आप पनीर खाने का शौक रखते है तो यह खबर पढ़े

1870
0

मुंबई  : गुरूवार को मुंबई में कई जगहों पर कार्रवाई की गई है, जहां मिलावटी दूध और दुग्ध उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है। वसई में भी यही कार्रवाई की गई है। वसई में 350 किलोग्राम मिलावटी पनीर जब्त किया गया है। सुत्र द्वारा मिली खबर के अनुसार वसई के शुक्ला डेयरी में दही, राजभोग, श्रीखण्डो और पनीर मे बड़े पैमाने मे मिलावट होता था।

बताते चले पालघर के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह की टीम और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी ने संयुक्त रूप से गुरुवार रात उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बाद 350 किलोग्राम मिलावटी पनीर जब्त किया।

पनीर को सिंथेटिक एसिड और विभिन्न प्रकार के पाउडर के साथ मिलाया जाता था। यह मिलावटी पनीर, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, गुप्त रूप से शहर के होटलों, छोटे या बड़े खाद्य उत्पादक को,डेरी वालो को, सड़क पर दुग्ध उत्पादन बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को यह मिलावटी पनीर वितरित किया जाता था।

Leave a Reply