भदोही। ललक एक शिक्षा के तत्वावधान में रविवार को छठवाँ साप्ताहिक शैक्षिक कार्यक्रम जिले के गोपीगंज क्षेत्र के अलमऊ, पुरेदीवान, सरई गाँव के बच्चों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बच्चों को “स्काउट गाइड क्लेप्पिंग” के बारे में बताया गया और उन्हें कर के दिखाया भी गया। संजय पाल, अमर बहादुर चौधरी और राजू प्रताप ने बच्चो को नैतिक कहानियां बताई और उनके सीख पर चर्चा की।
वही संस्था के संस्थापक प्रशान्त कुमार ने सभी बच्चों को शपथ दिलाई की आज से हम सब प्रतिदिन स्कूल जाएंगे। और कहा कि वर्तमान को लेकर गंभीर हो जाए तो जिंदगी आसान सी हो जाती है, हमें ज्यादा आगे पीछे की घटनाओं के बारे में नही सोचना चाहिए।
इस मौके पर ग्रामवासियों का पूरा सहयोग मिला। शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक किया गया एवं गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व शिक्षण सामग्री दी गई।
अलमऊ के लोगो से इस पर चर्चा हुई। सभी ने अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने का संकल्प लिया। बच्चों को नैतिकता व स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर अंशु शुक्ला, अतुल यदुवंशीय, लालमोहम्मद, महेंद्र प्रसाद बिंद , कुलदीप सिंह ठाकुर, लक्ष्मण यादव, कमलाप्रसाद, अंकित श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में लोगों का सहयोग रहा।