Home खास खबर भदोही में अवैध खनन का शिकार बना अधेड़, हालत गंभीर

भदोही में अवैध खनन का शिकार बना अधेड़, हालत गंभीर

613
0
हमार पूर्वांचल

भदोही। जनपद में पुलिस की शह पर हो रहे अवैध मिट्टी खनन का शिकार गुरूवार को एक अधेड़ हो गया। घटना के बाद उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

गौरतलब हो कि जिले में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से चल रहे अवैध मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टरों से हो रहे हादसों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अवैध मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टरों से लगातार हो रहे हादसे से अब तक जहां कई काल के गाल में समा चुके हैं, वहीं दर्जनों लोग घायल भी हो चुके हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन अवैध मिट्टी खनन में लगे ऐसे ट्रैक्टरों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।

ऐसा ही एक मामला आज गुरूवार को भदोही कोतवाली क्षेत्र के इंदिरामिल चौराहे पर सामने आया। जहां एक मिट्टी लदे ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार हेतु उसे महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने उसे अन्यंत्र रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार भदोही कोतवाली क्षेत्र के अस्ती परसपुर गांव निवासी प्रेम बहादुर सिंह (55 वर्ष) इंदिरामिल स्थित आईआईसीटी का गार्ड है। वह अपने बाइक से आईआईसीटी जा रहा था। जैसे ही वह भदोही चौरी रोड इंदिरामिल चौराहे पर पहुंचा तभी मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक चालक ट्रैक्टर-ट्राली पहिये के नीचे चला गया। जिससे बाइक चालक प्रेम बहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। घायल आईआईसीटी गार्ड प्रेम बहादुर सिंह को सरकारी एम्बुलेंस से उपचार हेतु महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय लाया गया। उसके सिर व पेट में गंभीर चोटे आयी है। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घायल गार्ड की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

Leave a Reply